Advertisment

रायपुर जिले में इस साल 7970 अपराध दर्ज: पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत की कमी, चाकूबाजी के 102 मामले दर्ज

Raipur Crime Rate 2024: रायपुर जिले में इस साल 7970 अपराध दर्ज: पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत की कमी, चाकूबाजी की 102 मामले दर्ज

author-image
Harsh Verma
Raipur Crime Rate 2024

Raipur Crime Rate 2024: इस वर्ष फरवरी से अब तक रायपुर जिले में कुल 7970 अपराध दर्ज किए गए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि में दर्ज 8224 अपराधों से 3 प्रतिशत कम हैं। यह आंकड़ा रायपुर पुलिस द्वारा जारी किया गया है।

Advertisment

अपराधों में कमी लाने के लिए रायपुर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, विजिबल पुलिसिंग और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के भक्त ने बाबा महाकाल को भेंट की चांदी की पालकी: 20 किलो से अधिक वजनी, इतनी बताई जा रही कीमत

अपराधों में 3 प्रतिशत की कमी

आईजीपी रायपुर, अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर जिलेभर में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इस साल फरवरी से अब तक, आईपीसी और बीएनएस के तहत रायपुर जिले में 7970 अपराध दर्ज हुए हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 8224 थी, जिससे अपराधों में 3 प्रतिशत की कमी आई है।

Advertisment
चाकूबाजी की 102 घटनाएं दर्ज

तुलनात्मक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल चाकूबाजी की 171 घटनाओं के मुकाबले इस साल 102 घटनाएं दर्ज की गईं, जो 40 प्रतिशत की कमी को दर्शाती है। वहीं, हत्या की घटनाओं में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है, जो 54 से बढ़कर 58 हो गईं। इसके अलावा, छेड़छाड़/यौन हिंसा में 28 प्रतिशत, बलात्कार में 8 प्रतिशत, चोरी में 9 प्रतिशत और मारपीट में 3 प्रतिशत की कमी आई है।

हालांकि, इस वर्ष फरवरी से चलाए गए नशा विरोधी अभियान के कारण एनडीपीएस और आबकारी कानून के तहत दर्ज मामलों में वृद्धि हुई है, जिसके कारण कुल पंजीकृत अपराधों की संख्या में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 21 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई: BEO के इंस्पेक्शन में ड्यूटी से मिले थे गायब, 12 स्कूलों के टीचर्स को नोटिस

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें