Advertisment

रायपुर में फिर बढ़ा कोविड का खतरा: 24 घंटे में मिले 3 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर हुए 13, होम क्वारंटाइन में 12 लोग

Raipur Covid Update: रायपुर में बुधवार को कोविड के 3 नए केस सामने आए हैं, जिससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है। 12 मरीज होम क्वारंटाइन में हैं और सभी की स्थिति माइल्ड है। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी सैंपल भेजने की तैयारी की जा रही है।

author-image
anjali pandey
रायपुर में फिर बढ़ा कोविड का खतरा: 24 घंटे में मिले 3 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर हुए 13,  होम क्वारंटाइन में 12 लोग

Raipur Covid Update: रायपुर में बुधवार को कोविड के 3 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को भी इतने ही मरीज मिले थे। इससे पहले दो दिनों में 7 नए एक्टिव केस की पहचान की गई थी। अब जिले में कुल 13 एक्टिव कोविड मरीज हो गए हैं, जिनमें से एक मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी 12 मरीज होम क्वारंटाइन में हैं।

Advertisment

रायपुर के सीएमओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि अब तक कुल 15 कोविड मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 मरीज ठीक हो चुके हैं। सभी मामलों में लक्षण बेहद हल्के हैं और किसी को गंभीर स्थिति नहीं हुई है। हालांकि, राजधानी में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

publive-image

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी

स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (ILI) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस (SARI) जैसे लक्षणों वाले मरीजों की रिपोर्ट तुरंत इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन सेंटर को दी जाए।

इसके अलावा ऐसे मरीजों की स्क्रीनिंग की जाए जो संबंधित लक्षणों की दवाओं से ठीक हो रहे हैं, और जरूरत होने पर उनके सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजे जाएं।

Advertisment

जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल एम्स रायपुर भेजने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा है कि आवश्यक होने पर कोविड पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एम्स रायपुर भेजे जा सकते हैं। मितानिनों को समुदाय स्तर पर लक्षणों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा अस्पतालों में आवश्यक दवाएं और सुरक्षा उपकरण भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला: अगले पांच दिन हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं के बीच दिखेगा गर्मी का असर 

Raipur Covid Cases Raipur Corona Update Home Quarantine Patients Raipur Health Advisory Covid Symptoms Raipur Covid Test Raipur Genome Sequencing Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें