/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-court-Woman-Ruckus.webp)
Raipur Court Woman Ruckus: रायपुर कोर्ट में गुरुवार को एक अजीब घटना हुई। एक महिला ने वकीलों के चैंबर में आकर एक वकील पर चूना फेंक दिया और डंडे से हमला करने लगी। आस-पास के लोगों ने महिला को पकड़ लिया और वकील को बचा लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब जमीन की रजिस्ट्री में नहीं आएगी परेशानी: भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक पारित, जानें नए प्रावधान
वकिल पर डंडे से हमला करने की कोशिश की
वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने वकील पर चूना फेंकते हुए गुस्से में उससे बहस की और उसके हाथ में छोटा डंडा था। वह लगातार वकील पर चिल्ला रही थी और डंडे से उस पर हमला करने की कोशिश कर रही थी।
महिला ने वकील पर चूना क्यों फेंका, इसका कारण अब तक साफ नहीं हो सका है। कोर्ट परिसर में हंगामा मचाने के बाद महिला वहां से चली गई।
रायपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कही ये बात
रायपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेन्द्र तिवारी ने कहा कि वकील चैंबर में विवाद की जानकारी मिली है, जिसमें महिला ने वकील पर सफेद पाउडर फेंका। उन्होंने बताया कि उन्होंने वकील से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन नंबर बंद आ रहा था।
देखें वीडियो-
रायपुर कोर्ट के अंदर महिला ने वकील पर फेंका चूना: डंडा दिखाकर धमकाया#Raipur#ADVOCATE#COURT#CGNews#ChhattisgarhUpdates#NEWSpic.twitter.com/aTgGhNbmd3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 19, 2024
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें