Advertisment

रायपुर कोर्ट में महिला का बवाल: वकीलों के चैंबर में घुसकर Advocate पर फेंकी ये चीज, डंडे से मारने का भी किया प्रयास

Raipur Court Woman Ruckus: रायपुर कोर्ट में महिला का बवाल, वकीलों के चैंबर में आकर वकील पर फेंकी ये चीज, डंडे से मारने का भी किया प्रयास

author-image
Harsh Verma
Raipur court Woman Ruckus

Raipur Court Woman Ruckus: रायपुर कोर्ट में गुरुवार को एक अजीब घटना हुई। एक महिला ने वकीलों के चैंबर में आकर एक वकील पर चूना फेंक दिया और डंडे से हमला करने लगी। आस-पास के लोगों ने महिला को पकड़ लिया और वकील को बचा लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब जमीन की रजिस्ट्री में नहीं आएगी परेशानी: भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक पारित, जानें नए प्रावधान

वकिल पर डंडे से हमला करने की कोशिश की

वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने वकील पर चूना फेंकते हुए गुस्से में उससे बहस की और उसके हाथ में छोटा डंडा था। वह लगातार वकील पर चिल्ला रही थी और डंडे से उस पर हमला करने की कोशिश कर रही थी।

महिला ने वकील पर चूना क्यों फेंका, इसका कारण अब तक साफ नहीं हो सका है। कोर्ट परिसर में हंगामा मचाने के बाद महिला वहां से चली गई।

Advertisment
रायपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कही ये बात

रायपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेन्द्र तिवारी ने कहा कि वकील चैंबर में विवाद की जानकारी मिली है, जिसमें महिला ने वकील पर सफेद पाउडर फेंका। उन्होंने बताया कि उन्होंने वकील से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन नंबर बंद आ रहा था।

यह भी पढ़ें: CG में लाल आतंक का शिकार बने बेजुबान जानवर: IED बम की चपेट में आई मादा भालू की मौत, भूख से उसके दो शावकों ने भी दम तोड़ा

देखें वीडियो-
Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें