/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Court-Uproar.webp)
Raipur Court Uproar: रायपुर कोर्ट में शुक्रवार को भारी तनाव और हलचल का माहौल बन गया। वकीलों ने कोर्ट में एक आरोपी को पीट दिया। पुलिस एक अधिवक्ता पर हमला करने वाले आरोपी को पेश करने के लिए कोर्ट पहुंची थी। आरोपी अजय सिंह ने वकील दिर्गेश शर्मा पर जानलेवा हमला किया था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में चमत्कारी नगाड़ा: संकट आने पर खुद से बजेगा, अपनी जगह से हिलेगा नहीं, ये गलती की तो होगा विनाश!
आरोपी ने वकील से एक केस का किया था विरोध
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने वकील से एक केस का विरोध किया था, और जब वकील ने मना कर दिया, तो आरोपी ने उनके घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद से वकीलों में गुस्से की लहर फैल गई है।
कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस तैनात
[caption id="" align="alignnone" width="523"]
आरोपी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई[/caption]
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है, और आरोपी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि उसे सुरक्षित तरीके से कोर्ट से बाहर निकाला जा सके।
वकीलों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
वकीलों ने इस घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वकीलों के संगठन ने भी इस मामले पर नाराजगी जाहिर की है और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आपात बैठक बुलाई है।
यह घटना न्याय व्यवस्था में वकीलों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है। कोर्ट परिसर में तनाव को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 19 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक: नगरीय निकाय चुनाव से पहले लग सकती है कई फैसलों पर मुहर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें