Corona Update Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से कोरोना को लेकर राहतभरी खबर सामने आई है। शहर में पिछले 24 घंटों में 10 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिससे लोगों में आशा की किरण जगी है। मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि अब तक कुल 35 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से सिर्फ 4 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है, बाकी सभी स्थानीय संक्रमण के मामले हैं।
सिर्फ 25 एक्टिव केस, कोई मृत्यु नहीं
इस समय रायपुर में 25 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। इनमें से केवल 1 मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी 24 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी मरीज की मृत्यु दर्ज नहीं की गई है। इससे स्वास्थ्य तंत्र और नागरिकों को सकारात्मक संकेत मिला है कि यह लहर उतनी घातक नहीं है जितनी पहले की थीं।
हल्के लक्षणों को नजरअंदाज न करें
डॉ. चौधरी का कहना है कि इस बार का कोरोना वायरस (Corona Update Raipur) ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन सावधानी अब भी बेहद जरूरी है। संक्रमित मरीजों में सामान्य लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार और स्वाद चला जाना प्रमुखता से देखे गए हैं। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को लेकर चिंता जताई और कहा कि ये दोनों वर्ग तेजी से संक्रमित हो सकते हैं, इसलिए उनके प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।
स्वास्थ्य विभाग ने दिए सतर्कता के संकेत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिकों को सलाह दी गई है कि कोरोना (Corona Update Raipur) के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। जिले में जांच की सुविधा जिला अस्पताल पंडरी और डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में उपलब्ध है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को परिवार से दूरी बनाए रखने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से परहेज करने की सलाह दी गई है। साथ ही मास्क का उपयोग फिर से जरूरी बताया गया है।
कोरोना को हल्के में न लें, सावधानी ही सुरक्षा
डॉ. चौधरी ने कहा कि भले ही लहर हल्की हो, लेकिन यह संक्रमण फैलाने की ताकत अब भी रखता है। इसलिए जरूरी है कि लोग जागरूक और सतर्क रहें। थोड़ी सी सावधानी और समय पर जांच इस वायरस को बढ़ने से रोक सकती है। स्वास्थ्य विभाग की अपील है कि लक्षण नजर आते ही डॉक्टर से संपर्क करें और आत्मसुरक्षा में कोई कोताही न बरतें।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।