/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Chhathi-Program-Clash.webp)
Raipur Chhathi Program Clash
Raipur Chhathi Program Clash: रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एक छठी कार्यक्रम के दौरान म्यूजिक बजाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया।
इस हिंसा में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पुलिस ने घायल व्यक्तियों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1858420676539097369
म्यूजिक को लेकर हुआ विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब कार्यक्रम में म्यूजिक को लेकर कुछ लोगों के बीच बहस छिड़ गई। देखते ही देखते यह बहस हिंसक झड़प में बदल गई, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें