Raipur CG News: रायपुर में बुधवार को दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों भाई, रचित दुबे (13) और हर्षित दुबे (11), घर के पीछे स्थित शीतला तालाब में नहाने गए थे। जब किसी ने तालाब में बच्चों के शव देखे, तो उसने पुलिस को सूचना दी। यह घटना खमतराई थाना क्षेत्र में हुई।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Holiday: छत्तीसगढ़ के इस जिले में छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने इस दिन के लिए दिया स्थानीय अवकाश
नहाते समय गहरे पानी में चले गए थे दोनों भाई
पुलिस के अनुसार, घटना (Raipur CG News) बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है। आशंका जताई जा रही है कि नहाते समय दोनों भाई गहरे पानी में चले गए थे। जिस दौरान बच्चे तालाब में डूब रहे थे, तब वहां मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था। कुछ समय बाद, एक व्यक्ति ने तालाब में एक बच्चे के शव उतराता देखा और आसपास के लोगों और पुलिस को सूचित किया।
रचित और हर्षित का एक छोटा भाई भी है
स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाला। इस बीच, बच्चों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। फिलहाल, घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि रचित और हर्षित का एक छोटा भाई भी है। रचित तीसरी कक्षा में पढ़ता था। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना के बाद परिवार के सदस्य में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का इस मामले को लेकर कहना है कि परिजन अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं, जिससे अधिक जानकारी नहीं मिल पा रही है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा में डॉक्टर के साथ मारपीट, घायल महिला के साथ आए लोगों ने इस बात को लेकर की पिटाई
यह भी पढ़ें: CG News: डीएड कैंडिडेट का जल सत्याग्रह, सहायक शिक्षक पद पर भर्ती की मांग, SC ने पक्ष में दिया था फैसला