Advertisment

रायपुर के इस बिरयानी रेस्टोरेंट में फूड विभाग का छापा: 20 किलो सड़ा चिकन बरामद, बदबू और गंदगी के बीच पक रहा था खाना

Raipur CG News: रायपुर के इस बिरयानी रेस्टोरेंट में फूड विभाग का छापा: 20 किलो सड़ा चिकन बरामद, बेसिक हाइजीन भी नहीं जानते थे कर्मचारी

author-image
Harsh Verma
रायपुर के इस बिरयानी रेस्टोरेंट में फूड विभाग का छापा: 20 किलो सड़ा चिकन बरामद, बदबू और गंदगी के बीच पक रहा था खाना

Raipur CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में फूड विभाग ने गुरुवार को एक बिरयानी रेस्टोरेंट में जब छापा मारा. अधिकारी जब रेस्टोरेंट के अंदर गए तो बदबू और गंदगी से हैरान रह गए. इस रेस्टोरेंट में बाहर लोगों को 100 रुपए में बिरयानी परोसी जा रही थी, तो वहीं अंदर किचन में सड़ी गली चीजों के बीच खाना पक रहा था.

Advertisment

दरअसल,  फूड विभाग ने नागपुर कुकर बिरियानी में छापामार कार्रवाई की है. यहां के कर्मचारी बेसिक हाइजीन तक के बारे में नहीं जानते थे. अधिकारियों ने फौरन रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लिया और कई सामान को अपने सामने ही नष्ट कराया. इसके साथ ही जांच के लिए सैंपल भी लिया है.

   चिकन, सब्जी, दही सड़ी हुई मिली

[caption id="attachment_359568" align="alignnone" width="512"]publive-image बाहर लोगों को 100 रुपए में परोसी जा रही थी बिरयानी[/caption]

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बैजनाथपारा में चलाए जा रहे इस रेस्टोरेंट में गुरुवार को दोपहर में दबिश दी. यहां से लूज कुक्ड बिरियानी और दालचा का सैंपल लिया गया है. इसे जांच के लिए अब लैब भेजा जा रहा है.

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि बिरियानी सेंटर में गंदगी के साथ अंदर से करीब 20 किलो चिकन, सब्जी, दही सड़ी हुई मिली. इसे अफसरों ने नष्ट करवाया. अब फर्म को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 32(1) के तहत ऑनलाइन इंप्रूवमेंट नोटिस भेजा गया है.

   रायपुर के अशोका बिरयानी में मिला था मांस का टुकड़ा

Ashoka Biryani Family Restaurant in Mohaba Bazar,Raipur-chhattisgarh - Best Multicuisine Delivery Restaurants in Raipur-chhattisgarh - Justdial

कुछ दिन पहले ही रायपुर के महोबा बाजार स्थित अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट में शाकाहारी भोजन में मांस निकला था. जिसकी शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम जांच के लिए अशोका बिरयानी पहुंची तो तो उसे क्रॉस कंटैमिनेशन की हैरान कर देने वाली तस्वीरे सामने आईं थी. दरअसल, फूड टीम ने वहां पर वेज और नॉनवेज फूड को एक साथ रखे पाया था.

   मैनेजर का दावा मांस का टुकड़ा किचन से नहीं आया

Ashoka Biryani Raipur: Piece of meat found in vegetarian food, investigation team made a big revelation

दरअसल, दुर्ग के रहने वाले टिकेंद्र कुमार और केसरीनंदन साहू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे. इस दौरान दोनों युवकों ने पालक की सब्जी को ऑर्डर किया, लेकिन जैसे ही उन्होंने खाना खाना शुरू किया, उन्हें सब्जी में मांस का टुकड़ा दिखाई दिया.इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत तुरंत ब्रांच मैनेजर को की, लेकिन मैनेजर ने साफ नकारते हुए कहा कि यह मांस का टुकड़ा उनके किचन से नहीं आया है.

Advertisment

   शिकायत के बाद फूड डिपार्टमेंट एक्टिव

[caption id="attachment_359572" align="alignnone" width="533"]publive-image अधिकारियों को भारी मात्रा में पड़ा हुआ मिला था बासी खाना[/caption]

फूड डिपार्टमेंट को इस मामले की शिकायत मिलने के बाद फूड डिपार्टमेंट की टीम अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट पहुंची थी. टीम ने सबसे पहले किचन में एंटर हुई जहां उन्होंने देखा कि वेज और नॉनवेज फूड एक साथ रखा हुआ था. इसी वजह से अशोका रेस्टोरेंट में बार-बार शाकाहारी खाने में मांस के टुकड़े निकलने की समस्या मिल रही थी. फूड डिपार्टमेंट ने पाया था कि किचन का साइज भी शाकाहारी और मांसहारी खाना बनाने और रखने के अनुपात में काफी छोटा है.

   फ्रीजर में मिला बासी खाना

जांच के दौरान टीम ने किचन में रखे फ्रीजर में भी देखा, जहां पर भारी मात्रा में बासी खाना पड़ा हुआ था. जिसे तुरंत जांच टीम ने नष्ट करवाया था. साथ ही रेस्टोरेंट साफ-सफाई के मापदंडों में भी खरा नहीं उतर पाया. जहां पर खाना पकाया जाता था वहां पर वर्क एरिया भी काफी गंदा पाया गया. यह सब देखने के बाद फूड डिपार्टमेंट अधिकारी रोशनी राजपूत ने रेस्टोरेंट प्रबंधन को चेतावनी दी थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Weather Update 2024: छत्तीसगढ़ में आज से बारिश की गतिविधियों में आएगी कमी, जानें आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें