हाइलाइट्स
-
पिटबुल डॉग ने डिलीवरी बॉय पर किया हमला
-
कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
-
अनुपम नगर कॉलोनी के एक घर में छोड़ने गया था पार्सल
Raipur CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में शनिवार को एक पिटबुल डॉग ने डिलीवरी बॉय पर हमला कर दिया था. पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. डिलीवरी बॉय सलमान खान शहर के अनुपम नगर कॉलोनी में डॉक्टर संध्या राव के घर पार्सल छोड़ने के लिए गया था.
इस दौरान पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर दिया था. कुत्ते पिटबुल ने अपने जबड़े से युवक के हाथों को नोंच था और दूसरा कुत्ता उसके पैरों को काटते रहा था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. युवक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और इलाज कराने अस्पताल गया.
पीड़ित ने कार पर चढ़कर बचाई थी अपनी जान
पीड़ित युवक सलमान खान ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे जीएस ट्रेडर्स से पीव्हीसी पैनल लोड कर अपने आटो से लेकर जैसे ही रायपुर के अनुपम नगर कॉलोनी (Raipur CG News) में पार्सल छोड़ने पहुंता, तो वहां पर पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर दिया.
सलमान ने बताया कि वह इसके पहले भी 3-4 बार अक्षय राव के यहां समान छोड़ने जा चुका है. लेकिन अक्षय ने उसे कभी नहीं बताया कि उसके घर में कुत्ते हैं. उसके घर वह जैसे ही पहुंचा और दरवाजा खटखटाया तो अचानक अंदर से दो काले और एक सफेद भूरा-काला रंग का पिटबुल ब्रिड के कुत्ते निकलकर उस पर हमला कर दिया.
वीडियो में दिख रहा है कि घर में तीन कुत्ते हैं, जिनमें से पिटबुल डॉग ने उसे बुरी तरह से नोच दिया. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.
पिटबुल डॉग ने सलमान पर हमला किया तो उसने कार पर चढ़कर किसी तरह से अपनी जान बचाई. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बताया गया कि इससे पहले भी पिटबुल ने कई लोगों पर हमला किया था. इससे कॉलोनी के लोग काफी परेशान हैं.
पिटबुल समेत 23 विदेशी ब्रीड के डॉग पालने पर प्रतिबंध
यहां बता दें कि भारत सरकार ने पिटबुल सहित 23 विदेशी ब्रीड के डॉग पालने पर रोक लगाया है. सरकार ने इन ब्रीड्स के कुत्तों को इंपोर्ट करना और साथ ही इनकी ब्रीडिंग को भी अवैध घोषित कर दिया है. अभी जिन लोगों ने इन ब्रीड के डॉग को पाले हुए हैं, उन्हें उनकी नसबंदी करानी होगी, ताकि संख्या बढ़ने से रोका जा सके. पिटबुल, रोटवीलर, अमेरिकन बुलडॉग सहित ऐसे 23 ब्रीड लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो रहे हैं.
डॉग हमले के कई मामले सामने आने के बाद फैसला
देश में पिछले कुछ समय में विदेशी ब्रीड वाले डॉग के शिकार बने लोगों के वीडियो तेजी से सामने आए हैं. इसको लेकर भारत सरकार को लगातार शिकायतें भी मिल रही थीं. जब दिल्ली के एनडीएमसी इलाके में विदेशी ब्रीड के डॉग ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, तब मामले ने तुल पकड़ लिया. इस घटना के बाद डेरी मंत्रालय ने एनिमल हस्बैंडरी कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई.
अलग-अलग संगठन और एक्सपर्ट इस कमेटी में शामिल थे. कमेटी ने विदेशी ब्रीड के डॉग को चिन्हित किया, जिनमें अमेरिकन बुलडॉग, पिटबुल, रोटीवलर सहित 23 ब्रीड के डॉग पर बैन लगा दिया गया. भारत में अब इनमें से किसी भी ब्रीड के डॉग का इंपोर्ट और ब्रीडिंग अवैध है.