हाइलाइट्स
-
रायपुर मेयर एजाज ढेबर पर FIR दर्ज
-
24 जुलाई को हुए आंदोलन को लेकर FIR
-
कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम भी शामिल
Raipur CG News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा घेराव के दौरान राजधानी में कांग्रेस के प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. अब पुलिस ने रायपुर मेयर एजाज ढेबर पर FIR दर्ज कर ली है. 24 जुलाई को हुए आंदोलन को लेकर एजाज ढेबर और आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है. इन पर आरोप है बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया. इसके साथ ही पुलिस से गाली-गलौच और मारपीट की गई.
साहू रास्ता बाधित करने के लिए FIR
FIR के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की अनुमति के बिना विधानसभा घेराव के करने के लिए साहू रास्ता रोका. आंदोलन के दौरान लाउड स्पीकर से शांति व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ को गैर कानूनी करार देने के बाद भी, ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल के साथ बदसलूकी की गई. थाना सिविल लाइन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी काम में बाध डालने पर धारा 191(2), 296 समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.
महापौर हुए थे चोटिल
बता दें कि कांग्रेस ने 24 जुलाई को प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में विधानसभा घेराव किया था. कांग्रेस के हल्लाबोल कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. विधानसभा का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों पर पुलिस ने वाटर कैनन चलाया था. वहीं पहले बैरिकेड्स तोड़ने के बाद दूसरे बैरिकेड्स से कांग्रेसियों को आगे नहीं बढ़ने दिया गया था पुलिस ने जमकर पानी की बौछार की और भीड़ को तितर-बितर कर दिया था.
कांग्रेस का चाल, चेहरा, चरित्र… pic.twitter.com/7h466SYZiA
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) July 24, 2024
इस बीच कई कांग्रेसी घायल हो गए थे. वहीं रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर को चोटे आई थी. वह भी इस प्रदर्शन में घायल हो गए थे. उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.
पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की
विधानसभा (Raipur CG News) का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस रोकने का प्रयास किया था. इसको लेकर वॉटर कैनन से पानी की बौछार की गई थी. इस बीच दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई थी. इस प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया था. बीजेपी ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट में वीडियो शेयर किया है.
एक वीडियो में दिख रहा है कि, एजाज ढेबर को उनके सहयोगी उठाकर आगे ले जा रहे हैं. इस पर एक पुलिसकर्मी उनको हाथों से रोकता है. इसके बाद ढेबर उस पुलिसकर्मी का हाथ पीछे धकेलते हुए उसे गुस्से में कुछ कहते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पुलिस कर्मी और ढेबर में झूमाझटकी भी होती है.
यह भी पढ़ें: विधानसभा में स्पीकर रमन सिंह का दिखा सख्त अंदाज: गुस्से में कहा- यह प्रदेश की स्थिति है, इस बात पर हुए थे नाराज