Advertisment

रायपुर में AC फटने से बिल्डिंग में लगी आग: भाजपा नेता के भाई समेत दो लोगों की मौत, ब्लास्ट में खिड़की के कांच तक टूटे

Raipur CG News: रायपुर में AC फटने से बिल्डिंग में लगी आग: भाजपा नेता के भाई समेत दो लोगों की मौत, ब्लास्ट में खिड़की के कांच तक टूटे

author-image
Harsh Verma
Raipur-CG-News

Raipur CG News: रायपुर में एक बिल्डिंग में आग लगने के कारण भाजपा नेता के भाई समेत दो लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा एसी के फटने से हुआ है। घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई है। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। बताया गया है कि आग से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की इस महिला बैंककर्मी का सीधे अयोध्या कर दिया गया तबादला: बिलासपुर HC ने बैंक को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालकर भेजा गया अस्पताल

[caption id="" align="alignnone" width="455"]publive-image फायर ब्रिगेड कर्मी हादसे के बाद मौके पर पहुंच घायलों को बाहर निकाला।[/caption]

बताया जा रहा है कि, एसी के फटने से कमरे में धुआं भर गया, जिससे अंदर मौजूद लोगों की दम घुटने से मौत हुई। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी थी कि खिड़की के कांच तक टूट गए। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। मृतकों की पहचान आरिफ मंजूर खान (48) और मशरत खान (26) के रूप में हुई है।

आरिफ मंजूर खान एक इवेंट ऑर्गेनाइज़र थे, जिन्होंने रायपुर और प्रदेश के अन्य हिस्सों में फैशन शो और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। उनके बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="467"]publive-image भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री मखमूर खान के छोटे भाई थे आरिफ मंजूर खान।[/caption]

ऑटोमेशन आर्ट कंपनी के कार्यालय में ब्लास्ट 

स्थानीय पार्षद बंटी होरा ने बताया कि सेक्टर-1 में एक रेसिडेंशियल और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है, जहां ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का कार्यालय स्थित है। इसी दफ्तर में ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट (Raipur CG News) की तीव्रता से खिड़की के शीशे टूटकर गिर गए। हादसे के समय दफ्तर में एक महिला और एक पुरुष मौजूद थे।

जब फायरकर्मी मौके पर पहुंचे, तो कमरे में धुआं भरा हुआ था। उन्होंने तुरंत अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। CSP सिविल लाइन अजय कुमार ने बताया कि दफ्तर दूसरी मंजिल पर स्थित है, जहां आग लगने की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाला: आरोपियों का नहीं होगा नार्को टेस्ट, EOW के आवेदन को कोर्ट ने किया खारिज

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें