Advertisment

ACB ने रायपुर की इस महिला इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा: दहेज की शिकायत दर्ज करने के लिए मांगी थी इतनी रिश्वत

Raipur CG News: ACB ने रायपुर की इस महिला इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा. दहेज की शिकायत दर्ज करने के लिए मांगी थी इतनी रिश्वत

author-image
Harsh Verma
ACB ने रायपुर की इस महिला इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा: दहेज की शिकायत दर्ज करने के लिए मांगी थी इतनी रिश्वत

Raipur CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक महिला इंस्पेक्टर को घूस लेते गिरप्तार किया है. ACB की टीम ने महिला अफसर को शुक्रवार शाम कैश लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. TI वेदवती दरियो ने दहेज की शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के लिए रिश्वत मांगी थी.

Advertisment

   20 हजार रुपए लेकर थाने में बैठी थीं इंस्पेक्टर

publive-image

रायपुर के महिला थाने की प्रभारी टाउन इंस्पेक्टर (TI) वेदवती दरियो 20 हजार रुपए लेते हुए अपने थाने में बैठी थीं. इसी दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

दअरसल लोधीपारा की रहने वाली एक महिला महिला थाने में आई थी. महिला ने पति से तंग आकर थाने की प्रभारी वेदवती से FIR दर्ज करने को कहा. जिसके बाद महिला इंस्पेक्टर ने कार्रवाई के एवज में 50 हजार रुपए की डिमांड कर दी. काफी मिन्नतें करने के बाद थाना प्रभारी 35 हजार में शिकायत दर्ज करने को सहमत हुईं थी.

   पीड़िता ने ACB ऑफिस जाकर की थी शिकायत

इसके बाद महिला ने ACB ऑफिस जाकर अधिकारियों को इसके बारे में बता दिया. ये शिकायत करीब एक हफ्ते पहले एंटी करप्शन में पहुंची. फिर महिला शुक्रवार सुबह वापस थाने पहुंची. लेकिन TI दरियो ने थाने में भीड़ ज्यादा होने के चलते शिकायतकर्ता को वापस लौटा दिया. पीड़िता के साथ एसीबी की टीम लगातार मौजूद थी.

Advertisment

इसके बाद पीड़िता शाम को फिर थाने पहुंचीं. जब पीड़िता ने थाने के अंदर टीआई को 20 हजार रुपए दिए, तब बाहर ACB की टीम मौजूद थी. महिला ने इंस्पेक्टर को पैसे देने के बाद ACB के अधिकारियों को इशारा कर दिया.  दरियो ने पैसे लेकर अपने जेब में रखे ही थे कि ACB के अधिकारी पहुंच गए. एक केमिकल टीआई के हाथ में लगाया गया, जिससे उसके हाथ में कलर आ गया. क्योंकि महिला ने जो नोट दरियो को दिए थे, उनमें एक केमिकल पहले से लगाया गया था. अब टीम दरियो का बयान नोट कर रही है.

   21 जून को सरगुजा में घूस लेते पकड़ाए थे SDM 

अंबिकापुर में 21 जून को एन्टी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक के SDM बीआर खांडे सहित 4 लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सभी को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था.

इस कार्रवाई से पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था. बताया जा रहा है कि SDM बीआर खांडे, नगर सैनिक कविनाथ सिंह, सहायक रीडर धरमपाल दास, भृत्य अबीर राम को गिरफ्तार किया गया. इन सभी पर आरोप है कि ये जमीन संबंधित मामले में 50 हजार की रिश्वत ले रहे थे.

Advertisment

   जमीन संबंधित मामले को लेकर मांगी थी रिश्वत

publive-image
गिरफ्तार SDM बीआर खांडे

एसडीएम ने एक ग्रामीण से जमीन से जुड़े राजस्व प्रकरण में उसके पक्ष में आदेश पारित करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. इतना ही नहीं फरियादी और उसके परिजनों की 50 डिसमिल जमीन अपने महिला परिचितों के पक्ष में बिक्री आदि कराने पावर ऑफ अटॉर्नी भी निष्पादित करा ली थी.

बता दें कि उदयपुर थाना क्षेत्र के जजगा गांव के रहने वाले कन्हाई राम बंजारा ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. बताया था कि राजस्व से जुड़े प्रकरण में उसके और परिजनों के पक्ष में आदेश पारित करने के लिए एसडीएम बीआर खांडे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं.

publive-image

जिसके बाद एसीबी की टीम ने 21 जून को एसडीएम को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई. फरियादी को शाम करीब 6 बजे एसडीएम कार्यालय भेजा. यहां प्रार्थी एसडीएम के पास रुपए लेकर पहुंचा तो उसने अपने बाबू धरमपाल को पैसे लेने के लिए कहा. इसके बाद धरमपाल ने भृत्य अबीर राम को घूस की रकम अपने पास रख लेने कहा.

Advertisment

   एसीबी की टीम ने लेन-देन के दौरान सभी को पकड़ा

अबीर राम ने प्रार्थी से पैसे लेकर रखे और एसडीएम को इसकी जानकारी दी. फिर एसडीएम ने भृत्य अबीर राम को कहा कि रुपए को गार्ड नगर सैनिक कविनाथ सिंह को दे दो. फिर भृत्य ने 50 हजार रुपए नगर सैनिक को दे दिए.

इसी बीच पहले से तैनात एसीबी की टीम ने रिश्वती रकम लेन-देन के दौरान एसडीएम बीआर खांडे, भृत्य अबीर राम, बाबू धरमपाल और गार्ड कविनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: Nitin Nabin: नितिन नबीन एक बार फिर बने छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश प्रभारी, जानें क्यों दोबारा मिली ये बड़ी जिम्मेदारी?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें