Advertisment

सेंट्रल जीएसटी की रेड: रायपुर में टैक्‍स चोरी के शक में टीम ने एएस माइनिंग एंड मिनरल्‍स एलएलपी के ठिकाने पर मारा छापा

Chhattisgarh Raipur Central GST Team Raid Update; छत्‍तीसगढ़ रायपुर में सेंट्रल जीएसटी टीम ने दबिश दी है। सेंट्रल जीएसटी टीम की चार गाड़ियां रायपुर पहुंची हैं

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur GST Raid

Raipur GST Raid

Raipur GST Raid: छत्‍तीसगढ़ रायपुर में सेंट्रल जीएसटी टीम ने दबिश दी है। सेंट्रल जीएसटी टीम की चार गाड़ियां रायपुर पहुंची हैं। जहां शंकर नगर इलाके में एएस माइनिंग एंड मिनरल्‍स एलएलपी के ठिकानों पर जांच की जा रही है। जीएसटी की टीम टैक्‍स चोरी के मामले में जांच कर रही है।

Advertisment

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ (Raipur GST Raid) में सबसे ज्‍यादा ईडी, ईओडब्‍ल्‍यू और जीएसटी टीम की छापेमारी जारी है। आज 6 दिसंबर को फिर से जीएसटी टीम ने छापा मारा है। सेंट्रल जीएसटी टीम को शिकायत मिली कि रायपुर के शंकर नगर इलाकेक में टैक्‍स चोरी कर व्‍यवसाय किया जा रहा है। इसमें जो जानकारी सामने आई, उसके आधार पर सेंट्रल जीएसटी टीम ने एएस माइनिंग एंड मिनरल्‍स एलएलपी के ठिकानों पर दबिश दी है। जहां दस्‍तावेजों की जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: उपचुनाव में विवाद: जांजगीर चांपा में सरपंच चुनाव के दौरान पूर्व महिला सरपंच ने खाया जहर, सामने आई ये बड़ी वजह

पहले भी स्‍टेट जीएसटी ने मारी थी रेड...

Chhattisgarh GST Raid: छत्‍तीसगढ़ के स्‍टेट जीएसटी विभाग ने आज शुक्रवार 8 नवंबर को बड़ी कार्रवाई की है। जीएसटी विभाग की टीम ने रायपुर में लाए गए बिना ई-वे बिल के सामान से भरे दो ट्रक जब्‍त किए हैं। जीएसटी विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। जानकारी मिली है कि सामान नागपुर महाष्‍ट्र (Chhattisgarh GST Raid) से दो ट्रको में लोड किया गया था। जहां से बिना ई-वे बिल के ही दोनों ट्रकों को रवाना कर दिया गया। नागपुर से दो ट्रक में रायपुर सामान लाया गया। पढ़ें पूरी खबर...

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: उपचुनाव में विवाद: जांजगीर चांपा में सरपंच चुनाव के दौरान पूर्व महिला सरपंच ने खाया जहर, सामने आई ये बड़ी वजह

chhattisgarh news AS Mining & Minerals LLP Raipur Central GST Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें