Advertisment

Raipur Boring Ban Removed: रायपुर में अब फिर से हो सकेगा बोरिंग का काम, मानसून के बाद कलेक्टर ने हटाया प्रतिबंध

Raipur Boring Ban Removed: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन महीने से जारी बोरिंग खुदाई पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मानसून की सक्रियता के बाद 1 जुलाई को आदेश जारी किया। अब लोग तय नियमों का पालन कर बोरिंग करा सकेंगे।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Boring Ban Removed

Raipur Boring Ban Removed

Raipur Boring Ban Removed: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। भीषण गर्मी के चलते जिले में लगाए गए बोरिंग खुदाई (बोर उत्खनन) पर प्रतिबंध को अब हटा लिया (Raipur Boring Ban Removed) गया है। मानसून की सक्रियता और वर्षा की शुरुआत के साथ रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने 1 जुलाई को यह आदेश जारी किया। इससे अब आम लोग फिर से बोरिंग खुदवा सकेंगे।

Advertisment

1 अप्रैल से लगा था बोरिंग प्रतिबंध, बिना अनुमति के होती थी कार्रवाई

भीषण गर्मी और जलस्तर गिरने की वजह से 1 अप्रैल 2025 से रायपुर जिले में पेयजल संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत बोर खुदाई पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस दौरान केवल अत्यावश्यक स्थितियों में ही कलेक्टर की अनुमति से बोरिंग की जा सकती थी। बिना अनुमति के बोरिंग कराने पर जुर्माने और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान था। इस कारण जिले में प्राइवेट बोरिंग लगभग पूरी तरह ठप हो गया था।

अब इन नियमों के तहत करा सकेंगे बोरिंग

हालांकि, प्रतिबंध हटने (Raipur Boring Ban Removed) के बाद भी प्रशासन ने यह साफ किया है कि बोर खनन के दौरान सभी निर्धारित तकनीकी और कानूनी नियमों का पालन जरूरी होगा। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि अगर उनके पास पहले से जलस्रोत उपलब्ध है तो अनावश्यक बोरिंग से बचें, ताकि भूजल संतुलन कायम रह सके।

बोर खनन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

विवरणस्थिति/अवधि
प्रतिबंध की शुरुआत1 अप्रैल 2025
प्रतिबंध हटाने का आदेश1 जुलाई 2025
लागू कानूनछत्तीसगढ़ पेयजल संरक्षण अधिनियम 1986
अनुमति की आवश्यकताअब नहीं (नियमों के तहत बोरिंग की अनुमति)
प्रशासन की अपीलजलस्रोत हो तो अनावश्यक बोरिंग से बचें
Advertisment

भूजल संकट की चेतावनी: भविष्य के लिए जल बचाना जरूरी

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बढ़ते भूजल संकट को देखते हुए वर्षा जल का संरक्षण और संतुलित जल उपयोग बेहद जरूरी है। अनियंत्रित बोरिंग से पहले ही कई क्षेत्रों में जल स्तर खतरनाक रूप से नीचे जा चुका है। ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह पानी का समझदारी से उपयोग करे।

ये भी पढ़ें:  Bilaspur News: बिलासपुर में डायरिया का कहर, 15 दिन में 100 से अधिक मरीज, रतनपुर के गांवों में स्वास्थ्य संकट गहराया

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट, अगले 24 घंटे रहेंगे संवेदनशील, 6 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
cg news today in HINDI छत्तीसगढ़ बोरिंग अनुमति 2025 रायपुर बोर खनन आदेश बोरिंग प्रतिबंध हटाया Rain Update CG July 2025 Groundwater Conservation in Raipur बोरिंग कब शुरू होगी Chhattisgarh Boring Permission 2025 Raipur Bore Mining Order Boring Ban Removed When will the boring start
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें