Advertisment

Raipur Blinkit Strike: रायपुर में Blinkit डिलीवरी सेवा ठप.. डिलीवरी बॉयज की हड़ताल, बोले- कम भुगतान और कोई ओवरटाइम नहीं

Raipur Blinkit Strike; रायपुर में Blinkit कंपनी की डिलीवरी सेवा आज ठप रही। करीब 700 डिलीवरी बॉयज़ ने कम भुगतान, लंबे काम के घंटे और ओवरटाइम न मिलने के विरोध में हड़ताल की।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Blinkit Strike

Raipur Blinkit Strike

हाइलाइट्स 

  1. रायपुर में Blinkit सेवा हुई बंद
  2. 700 डिलीवरी बॉयज़ हड़ताल पर
  3. ओवरटाइम और उचित भुगतान की मांग
Advertisment

Raipur Blinkit Strike : राजधानी रायपुर में ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit की सेवाएं आज पूरी तरह ठप रहीं। वजह बनी डिलीवरी बॉयज़ की हड़ताल, जिन्होंने कंपनी प्रबंधन पर शोषण, मनमाना भुगतान और ओवरटाइम न देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शहर के सभी 9 Blinkit स्टोर्स से डिलीवरी का काम दिनभर ठप रहा।

'16 घंटे काम, लेकिन ओवरटाइम नहीं'- डिलीवरी बॉयज 

डिलीवरी बॉयज़ का कहना है कि कंपनी उनसे रोज़ तय समय से कहीं अधिक, कभी-कभी 16 से 17 घंटे तक काम करवाती है, लेकिन इसके बदले कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं दिया जाता। पहले 15 रुपये प्रति किलोमीटर भुगतान किया जाता था, जिसे घटाकर अब सिर्फ 7 रुपये कर दिया गया है। इससे उनकी रोज़ी-रोटी पर गहरा असर पड़ा है।

[caption id="attachment_930063" align="alignnone" width="1109"]Raipur Blinkit Strike रायपुर में Blinkit डिलीवरी सेवा ठप[/caption]

Advertisment

ऑर्डर डिलीवरी के दबाव से बढ़ रहा हादसों का खतरा

कई डिलीवरी कर्मियों ने बताया कि कंपनी प्रबंधन 10 मिनट में ऑर्डर पहुंचाने का दबाव डालता है, जिससे सड़कों पर तेज़ी से वाहन चलाने की मजबूरी होती है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है और काम का तनाव भी बढ़ता जा रहा है। वे कहते हैं कि इतने जोखिम के बावजूद उन्हें न्यूनतम सुरक्षा या बीमा सुविधा भी नहीं दी जाती।

“ऐप पर दूरी कम दिखती है, भुगतान और घटता है”

हड़ताली डिलीवरी बॉयज़ का कहना है कि Blinkit ऐप में दिखाई जाने वाली दूरी और वास्तविक दूरी में अंतर होता है। इससे उनके भुगतान में और कटौती हो जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन कुछ स्टोर्स पर अलग-अलग दरें तय कर रहा है, जिससे कर्मचारियों के बीच असमानता और असंतोष बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:  CM Jandarshan: सीएम हाउस रायपुर में 13 नवंबर को होगा जनदर्शन, दोपहर 12 से 3 बजे तक सीएम साय सुनेंगे जनता की समस्याएं

Advertisment

700 डिलीवरी बॉयज की एकजुट हड़ताल

डिलीवरी बॉय यूनियन के मुताबिक रायपुर में करीब 700 से अधिक डिलीवरी बॉयज़ ने आज एक साथ काम बंद कर दिया। उन्होंने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे डिलीवरी नहीं करेंगे। यूनियन ने प्रशासन से अपील की है कि Blinkit प्रबंधन के खिलाफ श्रम कानूनों के तहत जांच की जाए और पुरानी दरें फिर से लागू की जाएं।

प्रशासन और कंपनी से कार्रवाई की मांग

डिलीवरी बॉयज़ ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि कंपनी के कामकाज के घंटे, सुरक्षा मानकों और भुगतान प्रणाली की जांच की जाए। उनका कहना है कि वे शहर में हजारों ग्राहकों तक ऑर्डर पहुंचाते हैं, लेकिन उनकी मेहनत का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समाधान नहीं निकला, तो हड़ताल आगे भी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:  CG Assembly Special Session: 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर होगी चर्चा

Advertisment
Blinkit payment issue Blinkit strike news Blinkit डिलीवरी सेवा बंद Blinkit हड़ताल रायपुर delivery boy protest raipur Raipur Blinkit Strike रायपुर Blinkit workers protest रायपुर डिलीवरी बॉय हड़ताल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें