Advertisment

नई बाइक खरीदने पर मिलेंगे दो हेलमेट: सड़क सुरक्षा को लेकर रायपुर SSP का बड़ा फैसला, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

Raipur SSP Helmet Rule Order: रायपुर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई बाइक व स्कूटी की खरीद पर दो हेलमेट अनिवार्य किए गए हैं। SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी कर कहा कि उल्लंघन करने वाले शोरूम पर सख्त कार्रवाई होगी।

author-image
Shashank Kumar
Raipur SSP Helmet Rule Order

Raipur SSP Helmet Rule Order

हाइलाइट्स

  • नई बाइक और स्कूटी पर दो हेलमेट अनिवार्य।

  • आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई।

  • सड़क सुरक्षा को लेकर रायपुर SSP का फैसला।

Advertisment

Raipur SSP Helmet Rule Order: रायपुर में सड़क हादसों को कम करने और दोपहिया चालकों की Safety (road safety rules) सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह ने सख्त आदेश जारी किया है। अब शहर के सभी दोपहिया वाहन शोरूम संचालकों को हर नई बाइक और मोपेड के साथ दो हेलमेट देना अनिवार्य होगा। बीते सात महीनों में बिना हेलमेट चलाने पर 20,495 चालान काटे गए हैं और 190 लोगों की मौत हो चुकी है। इस पहल से अब उम्मीद है कि हेलमेट पहनने की आदत बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

नई बाइक व मोपेड पर दो हेलमेट, नहीं लेने पर नहीं मिलेगी गाड़ी

[caption id="attachment_880602" align="alignnone" width="1115"]Raipur SSP Helmet Rule Order Raipur SSP Helmet Rule Order[/caption]

शहर में लागू नए नियम (Raipur SSP Helmet Rule) के तहत हर नई Bike और Scooter (two-wheeler sale rule) की डिलीवरी के साथ दो हेलमेट दिए जाएंगे। शोरूम संचालक हेलमेट का दाम गाड़ी की कुल राशि में जोड़ेंगे। अगर कोई ग्राहक हेलमेट लेने से मना करता है, तो उसे गाड़ी की डिलीवरी नहीं दी जाएगी।

Advertisment

मोटरयान अधिनियम 1989 की धारा 138 और मोटरयान नियम 33 से 44 के तहत इस आदेश का उल्लंघन करने वाले शोरूम संचालकों पर कड़ी कार्रवाई होगी, जिसमें व्यवसाय प्रमाण पत्र निलंबित या रद्द करना भी शामिल है।

सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर

नितिन गडकरी सड़क सुरक्षा को लेकर कई बार सख्त कदम उठा चुके हैं। उनका मानना है कि भारत में हर साल होने वाली लाखों सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट अनिवार्य नियम का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने राज्यों को निर्देश दिया है कि हेलमेट की गुणवत्ता और उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

इसी कड़ी में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह (Raipur SSP) ने कहा कि शहर में सड़क सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। "हेलमेट पहनना केवल कानून नहीं बल्कि जीवन बचाने की गारंटी है।" उन्होंने नागरिकों और वाहन विक्रेताओं से अपील की है कि वे इस आदेश का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोग करें।

Advertisment

लोगों के लिए क्यों जरूरी है हेलमेट?

  • हर साल हजारों मौतें सिर्फ हेलमेट न पहनने के कारण होती हैं।
  • हेलमेट पहनने से सिर में चोट लगने का खतरा (head safety protection) 70% तक कम हो जाता है।
  • राजधानी रायपुर जैसे बड़े शहर में बढ़ती ट्रैफिक स्पीड को देखते हुए यह कदम बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें:  CM Sushaasan Fellowship Yojana: 36 युवाओं को विभिन्न विभागों में मिली पोस्टिंग, रायपुर में जारी हुआ आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर से पूरे देश के लिए संदेश

रायपुर में लागू हुआ यह नियम केवल राजधानी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे Chhattisgarh और India (helmet rule India) के लिए एक मिसाल बनेगा। अगर अन्य राज्य भी इसी मॉडल को अपनाते हैं तो सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Sai Cabinet Expansion: CG में 3 नए मंत्रियों ने ली शपथ; राजेश अग्रवाल, गजेंद्र यादव और गुरु खुशवंत साहेब बने मंत्री

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Helmet Compulsory Rule Raipur New Bike Helmet Mandatory Two-Wheeler Sale Rules India SSP Raipur Helmet Order Road Safety Rules India नितिन गडकरी हेलमेट नियम रायपुर में हेलमेट अनिवार्य नई बाइक पर हेलमेट Chhattisgarh Road Safety News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें