Advertisment

Raipur Bar License Suspension: रायपुर में 7 क्लब और बार के लाइसेंस तीन दिन के लिए सस्पेंड,नियमों की उड़ रही थीं धज्जियां

Raipur Bar License Suspension: रायपुर में 7 बार का लाइसेंस निलंबित, 11 संचालक गिरफ्तार, नियम उल्लंघन पर कार्रवाई जारी।

author-image
Wasif Khan
Raipur Bar License Suspension: रायपुर में 7 क्लब और बार के लाइसेंस तीन दिन के लिए सस्पेंड,नियमों की उड़ रही थीं धज्जियां

हाइलाइट्स

  • रायपुर के 7 बार का लाइसेंस 3 दिन के लिए सस्पेंड

  • 11 होटल और बार संचालक गिरफ्तार, पुलिस सख्त

  • नियम उल्लंघन पर आगे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

Advertisment

Raipur Bar License Suspension: रायपुर (Raipur) में जिला प्रशासन ने देर रात तक चलने वाले बार और क्लब संचालकों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह (Collector Gaurav Kumar Singh) के निर्देश पर रात 12 बजे के बाद भी चालू रहने वाले सात बार के लाइसेंस तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं।

कौन-कौन से बार प्रभावित हुए

लाइसेंस निलंबित किए गए बार-क्लबों में जूक पब (Zouk Pub), मोका (Moka), फ्लोरेंस (Florence), हाइपर क्लब (Hyper Club), रॉयल रिट्रीट (Royal Retreat), सेमरॉक (Semrock) और द सिमर्स बार (The Simers Bar) शामिल हैं। इन सभी का लाइसेंस तीन दिनों के लिए निलंबित किया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का पुन: उल्लंघन करने पर इनका लाइसेंस पूरी तरह से रद्द किया जा सकता है।

पुलिस की कार्रवाई

रायपुर के वीआईपी रोड और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने हाल ही में होटल, बार और कैफे संचालकों पर भी कार्रवाई की है। आधी रात के बाद की गई जांच में 11 संचालकों और मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह (SSP Dr. Lal Umed Singh) के निर्देश पर मंदिरहसौद, विधानसभा, माना और अभनपुर क्षेत्रों में 50 से अधिक होटल, ढाबा और फार्महाउस संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। इन नोटिस में अवैध नशा, गुमाश्ता एक्ट उल्लंघन और नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने जैसी गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

Advertisment

गुमाश्ता एक्ट का हो रहा था उल्लंघन

गौरतलब है कि पुलिस ने पहले भी गुमाश्ता एक्ट (Gumashta Act) का उल्लंघन पाए जाने पर डेढ़ दर्जन से अधिक कारोबारी संस्थानों का लाइसेंस निरस्त करने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को पत्र लिखा था। कई संस्थानों में अवैध रूप से नशे का सामान परोसे जाने की भी आशंका जताई गई थी।

महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा: महिला एवं बाल विकास विभाग की संविदा कर्मचारी 19 महीने से ले रही थी योजना का लाभ

छत्तीसगढ़ का महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) एक बार फिर विवादों में आ गया है। बालोद जिले में तैनात विभाग की एक संविदा महिला कर्मचारी पर 19 महीने से महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) का लाभ लेने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर को देते हुए दोषी कर्मचारी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
Raipur Police Action Raipur bar license suspension Raipur nightlife news bar crackdown Raipur club license revoked Raipur VIP road news Gumashta Act violation illegal liquor Raipur Raipur hotel crackdown Raipur cafe news Chhattisgarh law enforcement Raipur SSP directives Raipur bar regulations nightlife rules Chhattisgarh Raipur bar club raids
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें