हाइलाइट्स
-
हादसा सारागांव के पास देर रात हुआ
-
ट्रेलर और छोटे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत
-
13 लोगों की मौत, जिनमें 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल
-
30 अन्य घायल, अस्पताल में इलाज जारी
Raipur Balodabazar Road Accident: छत्तीसगढ़ में रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सारागांव के पास एक ट्रेलर और छोटे ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं।
रायपुर एसपी के मुताबिक चटौद गांव से एक परिवार बंसरी गांव में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारागांव के पास यह भीषण हादसा हो गया।
सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में 13 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 12, 2025
मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है, जिसके तहत मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
कैसे हुआ हादसा?
रायपुर पुलिस के अनुसार, लौटते समय यात्रियों से भरा ट्रेलर जब रायपुर-बलोदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास पहुंचा, तो सामने से आ रहे एक छोटे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई।
प्रशासन की कार्रवाई
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रशासनिक टीम सक्रिय हुई। घायलों को आसपास के अस्पतालों में तत्काल भर्ती कराया गया। सभी को आवश्यक चिकित्सा सहायता दी जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।