Advertisment

Raipur Balodabazar Road Accident: रायपुर-बलोदाबाजार मार्ग पर भीषण हादसा, सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान

Raipur Balodabazar Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। 12 लोग घायल हुए हैं। प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।A tragic road accident near Saragaon on Raipur-Balodabazar road in Chhattisgarh claimed 13 lives, including women and children. 12 others were injured and admitted to the hospital.

author-image
Ashi sharma
Raipur Balodabazar Road Accident

Raipur Balodabazar Road Accident

हाइलाइट्स

  • हादसा सारागांव के पास देर रात हुआ

  • ट्रेलर और छोटे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत

  • 13 लोगों की मौत, जिनमें 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल

  • 30 अन्य घायल, अस्पताल में इलाज जारी

Advertisment

Raipur Balodabazar Road Accident: छत्तीसगढ़ में रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सारागांव के पास एक ट्रेलर और छोटे ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं।

रायपुर एसपी के मुताबिक चटौद गांव से एक परिवार बंसरी गांव में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारागांव के पास यह भीषण हादसा हो गया।

सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में 13 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

https://twitter.com/vishnudsai/status/1921812642336780308

मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है, जिसके तहत मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

Advertisment

कैसे हुआ हादसा?

रायपुर पुलिस के अनुसार, लौटते समय यात्रियों से भरा ट्रेलर जब रायपुर-बलोदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास पहुंचा, तो सामने से आ रहे एक छोटे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई।

प्रशासन की कार्रवाई

रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रशासनिक टीम सक्रिय हुई। घायलों को आसपास के अस्पतालों में तत्काल भर्ती कराया गया। सभी को आवश्यक चिकित्सा सहायता दी जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

Chhattisgarh road accident रायपुर बलोदाबाजार सड़क हादसा रायपुर ट्रक एक्सीडेंट छत्तीसगढ़ सड़क दुर्घटना सारागांव हादसा रायपुर ट्रेलर ट्रक टक्कर रायपुर एक्सीडेंट न्यूज़ रायपुर बलोदाबाजार हादसा 2025 Raipur Balodabazar road accident Raipur truck trailer collision Saragaon accident Raipur accident news 2025 Raipur tragic accident Raipur highway crash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें