Raipur-Ambikapur-Bilaspur Flight: उत्तर छत्तीसगढ़ का सरगुजा अब हवाई सेवाओं से जुड़ गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रायपुर-अंबिकापुर की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। अब रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर के लिए हर सप्ताह तीन दिन, यानी गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट सेवाएं उपलब्ध होंगी।
रायपुर से अंबिकापुर के बीच किराया 999 रुपये
इस समय, रायपुर से अंबिकापुर के बीच प्रारंभिक किराया 999 रुपये रखा गया है। छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है। रायपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से बिलासपुर के बीच हवाई सफर का संचालन फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी करेगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बाबू ने रिश्वत में 50 हजार और एक बकरा मांगा: ACB ने 25 हजार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, ऐसे बिछाया जाल
प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी के लिए अहम कदम
इस सिलसिले में रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच हवाई कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। 19 दिसंबर 2024 से इन तीनों शहरों के बीच नई उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। बता दें कि दरिमा का यह एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ का चौथा और सरगुजा संभाग का पहला घरेलु एयरपोर्ट होगा जो केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय और सहयोग से शुरू होने जा रहा है।
अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुई फ्लाइट
सरगुजा से हवाई सेवा शुरू होने पर यात्रियों में खुशी और उत्साह देखने को मिला। रायपुर से अंबिकापुर पहुंची फ्लाइट के बाद, वही फ्लाइट अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुई। कई यात्रियों ने अंबिकापुर से बिलासपुर और बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए टिकट बुक की थी। यात्रियों का कहना है कि यह दिन सरगुजा के लिए ऐतिहासिक है।
गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी फ्लाइट
यह नई उड़ान सेवा सप्ताह में तीन दिन, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी। इस सेवा के तहत यात्री “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर बुकिंग कर सकते हैं। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए यात्री www.flybig.in पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Raipur News: 5 पालिकाओं, 5 पंचायतों और रायपुर निगम के वार्डों में आरक्षण की तारीख तय, देखें निकाय के नाम और समय
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को मिला प्रमोशन: पदोन्नति के बाद सौंपी गई नई जिम्मेदारियां, देखें सूची