Raipur-Ambikapur-Bilaspur flight: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल के तहत छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की रिजनल कनेक्टिविटी योजना (RCS) के तहत हवाई सेवाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है। इस योजना के तहत शुरू होने वाली नई उड़ान सेवाओं का मुख्य उद्देश्य हवाई यात्रा को सस्ती बनाना और इसे यात्रियों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बनाना है।
इन नई उड़ानों की शुरुआत से व्यापारिक यात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय समुदायों को लाभ होगा, यात्रा में समय की बचत होगी और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बाबू ने रिश्वत में 50 हजार और एक बकरा मांगा: ACB ने 25 हजार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, ऐसे बिछाया जाल
प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी के लिए अहम कदम
इस सिलसिले में रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच हवाई कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। 19 दिसंबर 2024 से इन तीनों शहरों के बीच नई उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है।
बता दें कि दरिमा का यह एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ का चौथा और सरगुजा संभाग का पहला घरेलु एयरपोर्ट होगा जो केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय और सहयोग से शुरू होने जा रहा है।
गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी फ्लाइट
यह नई उड़ान सेवा सप्ताह में तीन दिन, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी। इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि इंटरसिटी यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाया जाएगा, जिससे पर्यटन, व्यापार के अवसरों और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस सेवा के तहत यात्री “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर बुकिंग कर सकते हैं।
इस नई उड़ान सेवा का शुरुआती किराया केवल 999 रुपये निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए यात्री www.flybig.in पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Raipur News: 5 पालिकाओं, 5 पंचायतों और रायपुर निगम के वार्डों में आरक्षण की तारीख तय, देखें निकाय के नाम और समय
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को मिला प्रमोशन: पदोन्नति के बाद सौंपी गई नई जिम्मेदारियां, देखें सूची