Advertisment

Raipur Airport: युवक ने प्लेन के उड़ान भरते ही खोलने की कोशिश की इमरजेंसी डोर, टला हादसा, कारण पूछने पर बताई ये वजह

Raipur Airport: युवक ने उड़ान भरते ही इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की, कारण पूछने पर बताई ये वजह, पढ़ें पूरी खबर

author-image
Harsh Verma
Raipur Airport: युवक ने प्लेन के उड़ान भरते ही खोलने की कोशिश की इमरजेंसी डोर, टला हादसा, कारण पूछने पर बताई ये वजह

Raipur Airport: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक युवक के प्लेन के उड़ान भरते ही इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की. जिसे विमान में मौजूद एयरहोस्टेस ने तुरंत रोका और बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यह इंडिगो की विमान संख्या 6E2205 रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी.

Advertisment

   एयर होस्टेस ने युवक को राका

बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त घटी जब जब एयर होस्टेस आपातकालीन परिस्थितियों की जानकारी दे रही थी. इसी दोरान युवक ने विमान में इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश की. एयर होस्टेस ने युवक को ऐसा करते देख उसे फौरन रोक लिया.

एयर होस्टेस उड़ान के समय आपातकालीन व्यवस्थाओं में किन चीजों का ध्यान रखना है. इसकी जानकारी दे रही थीं, तभी युवक ने इस तरह की हरकत की. हालांकि युवक गेट नहीं खोल पाया था, इससे पहले ही उसे रोक लिया गया था.

   युवक ने इस वजह से की गेट खोलने की कोशिश

रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक एसडी शर्मा ने मीडिया को बताया कि इस हरकत के बाद युवक को फ्लाइट से उड़ान की अनुमति नहीं दी गई. उसे प्लेन से नीचे उतार दिया गया.

Advertisment

एयरपोर्ट प्रशासन ने जब उससे पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह फ्लाइट में पहली बार यात्रा कर रहा था. इसलिए उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.

रायपुर एयरपोर्ट पर युवक को रोककर पुलिस को सूचना दे दी गई है. पूछताछ में सबकुछ ठीक निकला तो उसे दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा जाएगा.

इस मामले को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना से इंकार किया है और जांच की बात कही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG News: मवेशी ले जाने पर भीड़ ने 3 लोगों को जमकर पीटा; बदमाशों ने 2 युवकों को नदी में फेंका, चट्टान से टकराकर हुई मौत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें