Advertisment

Raipur:13 साल बाद किसानों को बड़ी राहत! रायपुर एयरपोर्ट विस्तार की जमीन का मुआवजा बढ़ाकर ₹25 लाख प्रति हेक्टेयर किया गया

Raipur Airport Land Compensation: छत्तीसगढ़ के किसानों को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। रायपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा अब 17 लाख की बजाय ₹25 लाख प्रति हेक्टेयर मिलेगा।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Airport Land Compensation

Raipur Airport Land Compensation

हाइलाइट्स

  • हाई कोर्ट ने 13 साल बाद बढ़ाया मुआवजा

  • ₹25 लाख प्रति हेक्टेयर देने का दिया आदेश
  • रायपुर एयरपोर्ट विस्तार मामले में किसानों को बड़ी राहत

Advertisment

Raipur Airport Land Compensation: छत्तीसगढ़ के किसानों (Farmers of Chhattisgarh) के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। नया रायपुर एयरपोर्ट विस्तार (Raipur Airport Expansion) के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा अब बढ़ाकर ₹25 लाख प्रति हेक्टेयर (Land Compensation) कर दिया गया है। हाई कोर्ट (High Court Order) ने किसानों की याचिका पर 13 साल बाद यह बड़ा फैसला सुनाया।

अब मिलेगा 25 लाख का मुआवजा

वर्ष 2011 में सरकार ने रायपुर एयरपोर्ट विस्तार (Airport Expansion Land Acquisition) के लिए बरौद और आसपास के गांवों से करीब 95 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की थी। उस समय किसानों को 17 लाख/हेक्टेयर (Unirrigated Land) और 18.25 लाख/हेक्टेयर (Irrigated Land) के हिसाब से भुगतान किया गया था। लेकिन किसानों ने इसे बेहद कम बताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

[caption id="attachment_886486" align="alignnone" width="1089"]Raipur Airport Land Compensation Raipur Airport Land Compensation[/caption]

Advertisment

हाई कोर्ट ने कहा- किसानों के साथ भेदभाव नहीं चलेगा

किसानों ने कोर्ट में दलील दी कि एनआरडीए (NRDA) ने अधिग्रहण से ठीक पहले उसी गांव में जमीन 35 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से खरीदी थी। ऐसे में उन्हें 17 लाख में मुआवजा देना सरासर अन्याय है। हाई कोर्ट ने किसानों की बात मानते हुए कहा कि एक ही क्षेत्र की जमीन के लिए दो अलग-अलग दरें तय करना अनुचित है।

ब्याज और अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे

हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि किसानों को न केवल ₹25 लाख प्रति हेक्टेयर (25 Lakh per Hectare Compensation) की दर से मुआवजा दिया जाए, बल्कि इसके साथ ही 12% वार्षिक अतिरिक्त राशि, 30% क्षतिपूर्ति (30% Solatium) और कब्जा लेने की तारीख से ब्याज भी दिया जाए। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि यह भुगतान 6 माह के भीतर किया जाए।

इस फैसले के बाद प्रभावित गांवों में खुशी का माहौल है। किसान संगठनों (Farmers Organisations) का कहना है कि यह फैसला किसानों के अधिकार (Farmers Rights) और न्याय की बड़ी जीत है। लंबे संघर्ष के बाद किसानों को आखिरकार सही मुआवजा मिला।

Advertisment

सरकार का पक्ष- गाइडलाइन दर के अनुसार तय हुआ था मुआवजा

वहीं, राज्य सरकार और एनआरडीए ने कहा कि उस समय जमीन का मूल्यांकन गाइडलाइन वैल्यू (Guideline Value of Land) के अनुसार हुआ था। बिक्री पर रोक के कारण औसत बाजार मूल्य उपलब्ध नहीं था, इसलिए उप पंजीयक द्वारा तय दर के आधार पर ही भुगतान किया गया। लेकिन हाई कोर्ट ने किसानों की अपील मानते हुए दरों में संशोधन कर दिया।

CG College Admission 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाई कॉलेज प्रवेश की अंतिम तिथि, अब 5 सितंबर तक मिल सकेगा एडमिशन

CG College Admission 2025

CG College Admission 2025: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। राज्य सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों (Colleges and Universities) में प्रवेश की अंतिम तिथि (Admission Last Date) बढ़ा दी है।पूरी खबर पढ़ने के क्लिक करें..

Advertisment
रायपुर एयरपोर्ट raipur airport expansion Raipur Land Compensation High Court Order on Land Chhattisgarh Farmers News Land Acquisition India Raipur Airport Land Dispute Farmers Rights in India मुआवजा बढ़ा हाई कोर्ट फैसला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें