Advertisment

रायपुर में एयर शो: वायुसेना के स्पेशल जेट्स राजधानी पहुंचे, दिल्ली समेत 5 फ्लाइट्स की टाइमिंग बदली

Raipur Air Show Flights Timings Change: वायुसेना के स्पेशल जेट्स राजधानी पहुंचे, दिल्ली समेत 5 फ्लाइट्स की टाइमिंग बदली raipur air show suryakiran team perform on rajyotsav 2025 Timings changed 5 flights hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Raipur Air Show Flights Timings Change

Raipur Air Show Flights Timings Change

हाइलाइट्स

  • 5 नवंबर को रायपुर में एयर शो
  • फ्लाइट्स की टाइमिंग 2 घंटे बदली
  • सूर्यकिरण और आकाश गंगा दिखाएंगे करतब
Advertisment

Raipur Air Show Flights Timings Change: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर में होने वाले एयर शो में रोमांच और गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। भारतीय वायु सेना के विशेष फाइटर जेट्स रायपुर पहुंच चुके हैं। ये जेट्स 5 नवंबर को नया रायपुर (अटल नगर) में करतब दिखाएंगे। इस दौरान दिल्ली समेत 5 फ्लाइट्स टेकऑफ-लैंडिंग नहीं करेंगी।

जानकारी के अनुसार, भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team- SKAT) अपने शानदार करतबों से आसमान में अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगी। हॉक जेट विमानों से सुसज्जित यह टीम अपनी सटीक फॉर्मेशन और रोमांचक एरियल डिस्प्ले के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है।

[caption id="attachment_925556" align="alignnone" width="1006"]publive-image भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक आकाश गंगा टीम रायपुर में करेगी परफार्म।[/caption]

Advertisment

5 नवंबर को 5 उड़ानों के समय में बदलाव

वहीं, एयरोबेटिक शो के कारण 5 नवंबर को रायपुर एयरपोर्ट से 5 घरेलू उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एयर शो के चलते विमानों का टेकऑफ और लैंडिंग रोका जाएगा।

इस दौरान लखनऊ, भुवनेश्वर और हैदराबाद की एक-एक फ्लाइट और दिल्ली की 2 फ्लाइट का समय फिर से निर्धारित किया गया है।

[caption id="attachment_925557" align="alignnone" width="1025"]publive-image भारतीय वायु सेना के विशेष फाइटर जेट्स रायपुर पहुंचे।[/caption]

Advertisment

शनिवार को इन टाइमिंग पर पहुंची फ्लाइट

शनिवार को लखनऊ से आने वाली फ्लाइट 9:15 की बजाय 8:15 पर ही पहुंच गई। वहीं दिल्ली की सुबह 8:40 की फ्लाइट 10:10 पर, हैदराबाद की 8:45 वाली फ्लाइट 12:20 पर, भुवनेश्वर की 1:25 की फ्लाइट 1:15 बजे और दिल्ली की 1:45 वाली फ्लाइट 2:10 बजे रायपुर पहुंची।

एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे 4 और 5 नवंबर को अपनी फ्लाइट से संबंधित जानकारी पहले से चेक कर लें, क्योंकि रिहर्सल और एयर शो के चलते उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। 10 से 12 बजे के बीच रिहर्सल और शो के दौरान टेकऑफ और लैंडिंग नहीं होगी।

सूर्यकिरण एयरोबेटिक शो

भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम पहली बार रायपुर के आसमान में अपने शानदार करतब दिखाएगी। यह ऐतिहासिक एयर शो नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर आयोजित किया जाएगा, जहां हजारों लोग वायुसेना के शौर्य और तिरंगे की झिलमिलाती छटा का आनंद ले सकेंगे।

Advertisment

[caption id="attachment_925558" align="alignnone" width="987"]publive-image रिहर्सल और एयर शो के दौरान रायपुर एयरपोर्ट से उड़ानें प्रभावित रहेंगी।[/caption]

4 नवंबर को रिहर्सल

वायुसेना के अधिकारियों ने कहा कि 4 नवंबर को रिहर्सल होगी और 5 नवंबर की सुबह 10 बजे मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा। सूर्यकिरण टीम के 9 फाइटर जेट्स लगभग 40 मिनट तक आसमान में लगातार करतब दिखाएंगे। इनमें "बॉम्ब बर्स्ट", "हार्ट इन द स्काई" और "एरोहेड" जैसे फॉर्मेशन शामिल होंगे।

पैराट्रूपर्स करेंगे फ्री फॉल जंप का प्रदर्शन

यह शो आकाश गंगा टीम की सबसे रोमांचक झलक होगी, जिसमें कमांडो 10 हजार फीट की ऊंचाई से फ्री फॉल जंप करेंगे। यह वही तकनीक है, जिसे दुनिया की स्पेशल फोर्स गुप्त अभियानों में इस्तेमाल करती हैं।

अधिकारियों के अनुसार, रायपुर के लोग पहली बार इतनी करीब से सूर्यकिरण टीम और पैराट्रूपर्स के साहस का अनुभव करेंगे। राज्योत्सव के 25वें वर्ष में यह कार्यक्रम देशभक्ति और रोमांच का बेहतरीन संगम साबित होने वाला है।

तस्वीरों से जानें कैसे होती है जंप

[caption id="attachment_925553" align="alignnone" width="1025"]publive-image एयर शो के दौरान कप्तान के डायरेक्शन पर जंपर्स एक के बाद एक लाइन से जंप करते हैं[/caption]

[caption id="attachment_925554" align="alignnone" width="1033"]publive-image जंप के बाद कुछ इस तरह का फार्मेशन बनता है।[/caption]

[caption id="attachment_925555" align="alignnone" width="1045"]publive-image लैंडिंग के दौरान इस तरह की स्थिति बनती है।[/caption]

ये भी पढ़ें:  Bilaspur News : शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, राज्योत्सव में 3 डी मॉडल की चर्चा

ये भी पढ़ें: CG News : कांग्रेस संगठन के नए जिलाध्यक्षों के चयन में देरी, BJP बोलीं– हाईकमान मछली पकड़ने में व्यस्त

Indian Air Force Chhattisgarh Rajyotsav Raipur Air Show Suryakiran Team Aerial Display DY Patil Stadium Raipur Flight Schedule Change
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें