Advertisment

कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में रायपुर एम्स में प्रदर्शन: जूडा ने बंद किया OPD, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग

Raipur Aiims Doctor Protest: कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में रायपुर एम्स में प्रदर्शन: जूडा ने बंद किया OPD, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग

author-image
Harsh Verma
कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में रायपुर एम्स में प्रदर्शन: जूडा ने बंद किया OPD, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग

Raipur Aiims Doctor Protest: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले के विरोध में रायपुर के एम्स में जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया है। डॉक्टरों ने 'साड्डा हक ऐथे रख के नारे' के नारे लगाए और ओपीडी बंद कर दी। डॉक्टरों ने कैंपस में नुक्कड़ नाटक भी किया, लेकिन इमरजेंसी सेवाएँ जारी रहीं।

Advertisment

बड़ी संख्या में महिला डॉक्टर भी शामिल

publive-image

जूनियर डॉक्टरों (Raipur Aiims Doctor Protest) की मांग है कि केंद्र सरकार जल्द ही डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय संरक्षण कानून बनाए। इस विरोध में बड़ी संख्या में महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। एम्स के सीनियर डॉक्टर इमरजेंसी सेवाओं को संभाल रहे हैं, लेकिन एम्स प्रबंधन की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।

डॉक्टरों ने रायपुर के मेकाहारा में किया था प्रदर्शन

रायपुर के मेकाहारा में 14 अगस्त को जूनियर डॉक्टरों ने एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया था, जिसमें लगभग 300 जूनियर डॉक्टर शामिल हुए थे। इस दौरान कई महिला डॉक्टरों ने साझा किया कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद से उन्हें मेकाहारा में काम करते समय डर लगने लगा है। इस प्रदर्शन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोलकाता की घटना और डॉक्टरों के दर्द को जीवंत तरीके से प्रस्तुत किया गया था।

अस्पतालों को 'सेफ जोन' घोषित करने की मांग

[caption id="" align="alignnone" width="708"]publive-image नुक्कड़-नाटक के जरिए रायपुर मेकाहारा में जूडा ने किया था प्रदर्शन[/caption]

Advertisment

जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन के दौरान, एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और महासचिव नवीन कुमार कोठारी ने मांग की कि सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स एंड हेल्थ एस्टेब्लिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट को पूरे देश में लागू किया जाए। उन्होंने अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की भी मांग की।

इसके अलावा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर देश के सभी अस्पतालों को 'सेफ जोन' घोषित करने की मांग की है। आईएमए ने कहा है कि इस शब्द की परिभाषा कानून में तय की जानी चाहिए। साथ ही, सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में पुलिस कैंप और पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की गई है।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई दुष्कर्म की वारदात

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी संजय रॉय ने 8 अगस्त की रात अस्पताल के पीछे शराब पी और फिर घटना को अंजाम देने के बाद घर में सो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के विरोध में देश के विभिन्न राज्यों में प्रदर्शन जारी है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Monsoon Update: IMD का रेड अलर्ट; 48 घंटे में बिलासपुर-सरगुजा संभाग में अति से भी भारी बारिश, बांध हुए लबालब

Advertisment
Kolkata incident Raipur AIIMS Doctor Protest Kolkata Rape and Murder Junior Doctors Protest Doctors Safety Demand Central Protection Law Raipur AIIMS OPD Closed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें