/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Aditya-Farm-House-Raid.webp)
Raipur Aditya Farm House Raid
हाइलाइट्स
रायपुर के आदित्य फाॅर्म हाउस में शराब-हुक्का पार्टी पर रेड
पुलिस- आबकारी अफसरों से भिड़े युवक, धक्का-मुक्की, मारपीट
एक युवक गिरफ्तार, दो एफआईआर दर्ज, जांच जारी
Raipur Aditya Farm House Raid: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आदित्य फॅार्म हाउस में लेट नाइट पार्टियों में संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में रविवार, 14 सितंबर को देर रात आबकारी और पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित निजी फॉर्म हाउस में हुक्का-शराब पार्टी पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान नशे में धुत युवक पुलिस से भिड़ गए। इस पार्टी में शहर के कई बड़े कारोबारी मार्क किए गए हैं। इस मामले में आरोपियों पर दो तरह से कार्रवाई हुई है। एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1967604954975305817
युवकों और पुलिस के बीच मारपीट
सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों से 14 ब्लाक लीटर विदेशी शराब जब्त की है।
आबकारी अफसरों की कार्रवाई के बाद रात डेढ़ बजे पुलिस की टीम पहुंची। पुलिसकर्मी जांच करने के लिए अंदर जाने लगे तो फॉर्म हाउस में मौजूद युवकों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की और मारपीट भी हो गई। पुलिस ने मामले में दो अलग-अलग FIR की हैं।
पूरे मामले में 2 FIR
मामले में दो एफआईआर हुई हैं। पहली-अवैध रूप से हुक्का पिलाने और दूसरी- पुलिसकर्मियों से मारपीट करने पर दर्ज हुई है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
आदित्य फॉर्म हाउस में चल रही थी पार्टी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वीआईपी रोड स्थित आदित्य फॉर्म हाउस में छापेमारी कर नशे की पार्टी का भंडाफोड़ किया है। यहां फैमिली पार्टी में शराब परोसी जा रही थी और खुलेआम शराब-हुक्का पार्टी चल रही थी। पुलिस की रेड के दौरान वहां मौजूद लोग नशे में धुत पाए गए। पार्टी में शामिल लोग छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्यों से भी आए थे।
[caption id="attachment_895786" align="alignnone" width="919"]
रायपुर में आदित्य फॉर्म हाउस पर पुलिस-आबकारी रेड में गिरफ्तार युवक, दूसरे चित्र में धक्का-मुक्की करता युवक।[/caption]
विदेशी शराब- हुक्का पॉट जब्त
पुलिस ने फॉर्म हाउस से विदेशी शराब की बोतलें और बड़ी संख्या में हुक्का पॉट जब्त किया है। पुलिस और आबकारी अफसरों ने नशीली सामग्रियों के सेवन की आशंका भी जताई है। पार्टी का आयोजन कराने वाले युवकों से पूछताछ हो रही है।
ये भी पढ़ें: CG Wildlife Smuggling: डोंगरगढ़ में हिरण के मांस की तस्करी, चार आरोपी गिरफ्तार, रसूखदारों तक पहुंच सकती है जांच
एक आरोपी गिरफ्तार, 36 हजार की शराब जब्त
रायपुर जिला आबकारी विभाग ने आदित्य फॉर्म हाउस में छापेमारी कर आरोपी प्रलय सोना को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 2 बोतल डबल ब्लैक लेबल, 3 बोतल ब्लैक लेबल, 4 बोतल वोडका और 12 कैन बीयर कुल 14 ब्लाक लीटर शराब जब्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 36,320 आंकी गई है।
CG Liquor Scam: ज्यूडिशियल रिमांड के बाद चैतन्य बघेल की कोर्ट में पेशी, ED ने दाखिल की 7 हजार पेज की चार्जशीट
Chhattisgarh Liquor Scam Chaitanya Baghel Court Hearing: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की सोमवार,15 सितंबर को रायपुर में कोर्ट में पेशी हुई। ज्यूडिशियल रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ED ने चैतन्य के खिलाफ 7 हजार से अधिक पेज की चार्जशीट पेश की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-2025-09-15T185030.995.webp)
चैनल से जुड़ें