Raipur Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने ही मामूली बात पर दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। घायल नाबालिग दोस्त की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों कक्षा 9वीं में पढ़ते हैं। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 9वीं क्लास में पढ़ने वाला दो छात्र रोजाना एक साथ ही स्कूल जाते थे। इस दौरान दोनों के बीच हेयर स्टाइल को लेकर अक्सर हल्की नोक-झोंक हो जाती थी। लेकिन ये बात एक छात्र को इतनी चुभ गई कि वो अपने दोस्त की हत्या करने पर उतारु हो गया। उसने दोस्त में चाकू से हमला कर दिया। घायल नबालिग दोस्त को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना के बाद पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद लोगों से पता चला कि मृतक छात्र अक्सर आरोपी छात्र को हेयर स्टाइल के लिए चिढ़ात रहता था।
गरियाबंद में नक्सली मुठभेड़: नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार; फिर 14 नक्सली ढेर, 12 के शव बरामद; मारा गया 1 करोड़ का इनामी
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सली ऑपरेशन जारी है। अब पुलिस जवानों ने गरियाबंद जिले के जंगलों में नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार किया है। मुठभेड़ में जवानों ने 14 नक्सली ढेर कर दिए हैं। इनमें से 12 के शव बरामद किए गए हैं। इस इलाकें में अभी सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Chhattisgarh Naxal Encounter) के बीच मुठभेड़ जारी है। कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में एक हजार जवानों ने 60 नक्सलियों को घेरे रखा है। दोनों ओर से हो रही क्रॉस फायरिंग के दौरान एक जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कैंप लाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…