/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/imK6kqVB-nkjoj-1.webp)
Rainy Season Precautions: मानसून का मौसम सुकून जरूर लाता है, लेकिन ज़रा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। तेज बारिश के दौरान कुछ आम गलतियां ऐसी होती हैं, जो आपकी सुरक्षा और सेहत दोनों के लिए खतरा बन सकती हैं। जानिए बारिश में क्या काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए।
ये भी पढ़ें : Thunderstorm Safety Tips: मानसून में कड़कती बिजली कहीं आप पर ना गिर जाए? बचने के लिए जानें ये जरूरी बातें
1. बिजली के खंभों और खुले तारों से दूर रहें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bef1a9ecf3478fe3c3d699f4b724fc21-300x225.webp)
तेज बारिश में बिजली के खंभों या खुले वायर के पास खड़े होना जानलेवा हो सकता है। गीली ज़मीन करंट प्रवाह को तेज करती है, जिससे झटका लगने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।
2. भीगे हाथों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न छुएं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/wet-hands-plugging-in-the-power-dangerous-from-water-danger-to-life-and-property-safety-first-vector-300x212.webp)
बारिश के समय अगर आपके हाथ गीले हैं तो मोबाइल, लैपटॉप या चार्जर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न करें। इससे शॉर्ट सर्किट या करंट का खतरा हो सकता है।
3. बाढ़ जैसे हालात में सड़क पार करने से बचें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/f2b88307acae4aeab51cb1d7d648cddc-300x169.webp)
तेज बारिश के बाद अक्सर जलभराव हो जाता है। इस दौरान पानी के बहाव या गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे फिसलने या बह जाने की संभावना होती है। बच्चों को ऐसे पानी में बिल्कुल न जाने दें।
4. पेड़ों के नीचे खड़े न हों
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/08b390852866ed9c430aa458c7cf536f-300x169.webp)
बिजली गिरने की संभावना तेज बारिश और तूफान के दौरान बढ़ जाती है। ऐसे में पेड़ों के नीचे खड़े होना खतरनाक हो सकता है क्योंकि आकाशीय बिजली अक्सर ऊंचे स्थानों पर गिरती है।
5. गाड़ी तेज न चलाएं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/heres-what-not-to-do-when-driving-in-rain-300x190.webp)
बारिश में ब्रेकिंग सिस्टम धीमा हो जाता है। पानी भरी सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना दुर्घटना को न्योता देने जैसा है। खासकर बाइक सवारों को स्लिप होने का खतरा ज़्यादा रहता है।
6. भीगे कपड़ों में देर तक न रहें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/images-3-300x150.webp)
बारिश में भीगने के बाद गीले कपड़ों में देर तक रहना आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इससे सर्दी, जुकाम, फंगल इंफेक्शन और त्वचा संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।
7. छत या बालकनी में बिजली उपकरण न रखें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ac_fc3ddd1feff280162332c5b1d9c3d89c-300x169.avif)
कई लोग बारिश के समय वॉशिंग मशीन या इनवर्टर को बाहर छत पर या बालकनी में रखते हैं। यह बहुत खतरनाक हो सकता है। बिजली का पानी से संपर्क होने पर बड़ा हादसा हो सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें