Advertisment

Heavy Rain Safety Tips: तेज बारिश में भूलकर भी न करें ये 7 काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Heavy Rain Safety Tips: तेज बारिश के दौरान ज़रा सी लापरवाही आपके लिए भारी पड़ सकती है। जानिए बारिश में क्या काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे।

author-image
anjali pandey
Heavy Rain Safety Tips: तेज बारिश में भूलकर भी न करें ये 7 काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Rainy Season Precautions: मानसून का मौसम सुकून जरूर लाता है, लेकिन ज़रा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। तेज बारिश के दौरान कुछ आम गलतियां ऐसी होती हैं, जो आपकी सुरक्षा और सेहत दोनों के लिए खतरा बन सकती हैं। जानिए बारिश में क्या काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए।

Advertisment

ये भी पढ़ें : Thunderstorm Safety Tips: मानसून में कड़कती बिजली कहीं आप पर ना गिर जाए? बचने के लिए जानें ये जरूरी बातें  

1. बिजली के खंभों और खुले तारों से दूर रहें

publive-image

तेज बारिश में बिजली के खंभों या खुले वायर के पास खड़े होना जानलेवा हो सकता है। गीली ज़मीन करंट प्रवाह को तेज करती है, जिससे झटका लगने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।

2. भीगे हाथों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न छुएं

publive-image

बारिश के समय अगर आपके हाथ गीले हैं तो मोबाइल, लैपटॉप या चार्जर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न करें। इससे शॉर्ट सर्किट या करंट का खतरा हो सकता है।

Advertisment

3. बाढ़ जैसे हालात में सड़क पार करने से बचें

publive-image

तेज बारिश के बाद अक्सर जलभराव हो जाता है। इस दौरान पानी के बहाव या गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे फिसलने या बह जाने की संभावना होती है। बच्चों को ऐसे पानी में बिल्कुल न जाने दें।

4. पेड़ों के नीचे खड़े न हों

publive-image

बिजली गिरने की संभावना तेज बारिश और तूफान के दौरान बढ़ जाती है। ऐसे में पेड़ों के नीचे खड़े होना खतरनाक हो सकता है क्योंकि आकाशीय बिजली अक्सर ऊंचे स्थानों पर गिरती है।

5. गाड़ी तेज न चलाएं

publive-image

बारिश में ब्रेकिंग सिस्टम धीमा हो जाता है। पानी भरी सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना दुर्घटना को न्योता देने जैसा है। खासकर बाइक सवारों को स्लिप होने का खतरा ज़्यादा रहता है।

Advertisment

6. भीगे कपड़ों में देर तक न रहें

publive-image

बारिश में भीगने के बाद गीले कपड़ों में देर तक रहना आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इससे सर्दी, जुकाम, फंगल इंफेक्शन और त्वचा संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।

7. छत या बालकनी में बिजली उपकरण न रखें

publive-image

कई लोग बारिश के समय वॉशिंग मशीन या इनवर्टर को बाहर छत पर या बालकनी में रखते हैं। यह बहुत खतरनाक हो सकता है। बिजली का पानी से संपर्क होने पर बड़ा हादसा हो सकता है।

ये भी पढ़ें : Passport Server Down: भोपाल-इंदौर सहित MP में पासपोर्ट आवेदकों को झटका, सर्वर डाउन, सैकड़ों अपॉइंटमेंट हो सकते हैं रद्द

Advertisment
heavy rain safety tips what not to do during rain monsoon danger rain safety rainy season precautions electricity during rain flood warning तेज बारिश में सावधानी बारिश में क्या न करें मानसून में सुरक्षा बारिश में खतरे बारिश में करें बचाव बारिश में करंट खतरा बाढ़ में सावधानी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें