रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश थम गई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान साफ रहा। विभिन्न जिलों में सुबह से ही तेज धूप भी निकली है। अब बारिश रुकने से प्रदेश में एक बार फिर से तापमान बढ़ने के आसार हैं।
यहां होगी हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग ने अनुमान जारी कर कहा है कि अगले 24 घंटे में महासमुंद,कोरिया,जशपुर, सुकमा,बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा,कोरबा, राजनांदगांव, दतेंवाड़ा, और पेंड्रा में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना जताई है।
अगले 5 दिनों तक तेज बारिश के आसार नहीं
जारी अनुमान में ये भी कहा गया है कि अगले 5 दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा। वहीं प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने की भी संभावना जताई और सुबह-शाम कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है।
पिछले 24 घंटे में इस तरह हुई बारिश
मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में हुई बारिश के आकड़े जारी किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा पानी बस्तर में गिरा यहां पर 80.8 मिलीमीटर पानी गिरा है। वहीं इसके बाद बलौदाबाजार का नंबर है यहां पर भी अच्छी बारिश हुई यह पर 61.1 पानी बरसा है। बिलासपुर में 48.3 मिमी. रायपुर में 56.6 मिमी.,कोरबा में 40.2 मिमी., जांजगीर में 35.1 मिमी.,जशपुर में 31.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलों में अब भी कम बारिश
प्रदेश के दुर्ग, बेमेतरा, राजनंदगांव और महासमुंद में अब भी औसत बारिश से कम पानी बरसा है। जिससे इन जिलों में अब भी पानी की कमी से नदी, तालाब पूरी तरह से नहीं भर हैं। वहीं इन जिलों के अलावा धमतरी,बलरामपुर,कोरिया,बस्तर, दंतेवाड़ा,जशपुर, कोरबा,कोरिया,सूरजपुर,और सरगुजा में भी कम बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलों में बारिश का कोटा पूरा
प्रदेश में एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में औसत वर्षा का कोटा पूरा हो चुका है। इनमें रायपुर,बालौदाबाजार,मुंगेली,बीजापुर,और सुकमा ऐसे जिले हैं जहां पर अच्छी बारिश दर्ज की गई है। यहां के प्राकृतिक जल स्त्रोत्र भी लबालब भर गए हैं। जिससे यहां के लोगों के चेहरों पर भी खुशी देखी जा सकती है। समय पर हुई बारिश से लोगों को अपनी फसलों से अब उम्मीज जग गई है।
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार घट रही टाइगर की संख्या, मध्यप्रदेश या महाराष्ट्र से लाए जाएंगे टाइगर
छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट, छत्तीसगढ़ मौसम सामाचार, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, Chhattisgarh Weather Update, Chhattisgarh Weather News, Raipur News, Chhattisgarh News,