Advertisment

Rainy Season Damp Smell in Home: बारिश में घर से आ रही है सीलन की बदबू? अपनाएं ये आसान उपाय और पाएं राहत

Barish Mein Ghar Me Silan ki Badbu : मानसून में घर में सीलन और बदबू की समस्या आम है। जानिए कुछ आसान घरेलू उपाय जैसे वेंटिलेशन, बेकिंग सोडा, एंटीफंगल ट्रीटमेंट से कैसे दूर करें घर की सीलन और बदबू।

author-image
anjali pandey
Rainy Season Damp Smell in Home: बारिश में घर से आ रही है सीलन की बदबू? अपनाएं ये आसान उपाय और पाएं राहत

Rainy Season Damp Smell in Home: भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। जहां एक तरफ बारिश की बूंदों ने गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर इससे लोगों की कुछ परेशानियां भी बढ़ गई हैं। बारिश का मौसम भले ही सुकून भरा लगे, लेकिन घर के अंदर इसका असर साफ दिखने लगता है। लगातार गिरते पानी की वजह से दीवारों में नमी बढ़ जाती है, जिससे सीलन और बदबू की समस्या हो जाती है।

Advertisment

1. खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें

[caption id="attachment_843727" align="alignnone" width="1022"]publive-image खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें[/caption]


बारिश के मौसम में लोग अकसर ठंडी हवाओं और बारिश से बचने के लिए अपने घर को पूरी तरह बंद कर लेते हैं, लेकिन यही आदत सीलन और बदबू की सबसे बड़ी वजह बनती है।

क्या करें?

  • सुबह के समय कुछ घंटों के लिए खिड़कियां और दरवाज़े खोल दें।

  • दिन की प्राकृतिक धूप को घर में आने दें, ताकि नमी सूख जाए।

  • वेंटिलेशन को बेहतर बनाना बेहद जरूरी है।

Advertisment

2. दीवारों पर करवाएं एंटी-फंगल ट्रीटमेंट

[caption id="attachment_843728" align="alignnone" width="1020"]publive-image दीवारों पर करवाएं एंटी-फंगल ट्रीटमेंट[/caption]

बरसात की नमी सबसे ज़्यादा दीवारों पर असर डालती है। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो यह बदबूदार फफूंदी में बदल जाती है।

क्या करें?

  • घर की दीवारों पर वाटरप्रूफ पेंट या एंटी-फंगल कोटिंग करवाएं।

  • हर 2-3 साल में पेंट कराते समय दीवारों पर एंटी-फंगल ट्रीटमेंट जरूर करवाएं।

  • फंगस और बैक्टीरिया को पनपने से रोकने के लिए मॉडर्न पेंट्स या सीलेंट्स का इस्तेमाल करें।

Advertisment

3. बेकिंग सोडा और नमक से पाएं राहत

[caption id="attachment_843729" align="alignnone" width="1025"]publive-image बेकिंग सोडा और नमक से पाएं राहत[/caption]

अगर आपके घर के कुछ हिस्सों में सीलन की बदबू बहुत ज़्यादा आती है, तो वहां बेकिंग सोडा या नमक का उपयोग करें। यह दोनों ही चीजें प्राकृतिक रूप से नमी सोखने में सक्षम हैं।

क्या करें?

  • एक कटोरी में बेकिंग सोडा या सेंधा नमक लें और उसे उस जगह पर रखें जहां बदबू आती है।

  • यह सामग्री आसपास की नमी को सोख लेगी और बदबू को रोक देगी।

  • हर 10-12 दिन में इन कटोरियों को बदलते रहें।

Advertisment

4. नमी वाले कपड़ों को तुरंत सुखाएं

[caption id="attachment_843731" align="alignnone" width="1033"]publive-image नमी वाले कपड़ों को तुरंत सुखाएं[/caption]

बरसात में कपड़े अक्सर देर से सूखते हैं और कई लोग उन्हें कमरे में ही टांग देते हैं, जिससे घर में सीलन और गंध बढ़ जाती है।

क्या करें?

  • कपड़े सुखाने के लिए अलग स्थान या बालकनी का उपयोग करें।

  • गीले कपड़े कमरे के अंदर लंबे समय तक न रखें।

  • अगर जरूरी हो, तो ड्रायर या आयरन की मदद से कपड़े सुखाएं।

5. रूम फ्रेशनर्स और नेचुरल सेंट्स का करें इस्तेमाल

[caption id="attachment_843732" align="alignnone" width="1010"]publive-image रूम फ्रेशनर्स और नेचुरल सेंट्स का करें इस्तेमाल[/caption]

जब तक आप बड़े बदलाव नहीं करते, तब तक आप अस्थायी तौर पर रूम फ्रेशनर्स या प्राकृतिक सेंट्स का इस्तेमाल करके घर को महका सकते हैं।

क्या करें?

Barish me ghar me silan ki badbu Rainy Season Damp Smell in Home: Rainy season home smell how to remove damp smell monsoon home tips anti fungal wall treatment baking soda for damp moisture control in rainy season बरसात में घर की बदबू सीलन की बदबू हटाने के उपाय बरसात में घर कैसे रखें सूखा सीलन से कैसे बचें रेन सीजन टिप्स घर की नमी हटाने के घरेलू उपाय
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें