/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-50.webp)
Rainy Season Damp Smell in Home: भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। जहां एक तरफ बारिश की बूंदों ने गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर इससे लोगों की कुछ परेशानियां भी बढ़ गई हैं। बारिश का मौसम भले ही सुकून भरा लगे, लेकिन घर के अंदर इसका असर साफ दिखने लगता है। लगातार गिरते पानी की वजह से दीवारों में नमी बढ़ जाती है, जिससे सीलन और बदबू की समस्या हो जाती है।
1. खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें
[caption id="attachment_843727" align="alignnone" width="1022"]
खिड़कियां और दरवाजे खुले रखें[/caption]
बारिश के मौसम में लोग अकसर ठंडी हवाओं और बारिश से बचने के लिए अपने घर को पूरी तरह बंद कर लेते हैं, लेकिन यही आदत सीलन और बदबू की सबसे बड़ी वजह बनती है।
क्या करें?
सुबह के समय कुछ घंटों के लिए खिड़कियां और दरवाज़े खोल दें।
दिन की प्राकृतिक धूप को घर में आने दें, ताकि नमी सूख जाए।
वेंटिलेशन को बेहतर बनाना बेहद जरूरी है।
2. दीवारों पर करवाएं एंटी-फंगल ट्रीटमेंट
[caption id="attachment_843728" align="alignnone" width="1020"]
दीवारों पर करवाएं एंटी-फंगल ट्रीटमेंट[/caption]
बरसात की नमी सबसे ज़्यादा दीवारों पर असर डालती है। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो यह बदबूदार फफूंदी में बदल जाती है।
क्या करें?
घर की दीवारों पर वाटरप्रूफ पेंट या एंटी-फंगल कोटिंग करवाएं।
हर 2-3 साल में पेंट कराते समय दीवारों पर एंटी-फंगल ट्रीटमेंट जरूर करवाएं।
फंगस और बैक्टीरिया को पनपने से रोकने के लिए मॉडर्न पेंट्स या सीलेंट्स का इस्तेमाल करें।
3. बेकिंग सोडा और नमक से पाएं राहत
[caption id="attachment_843729" align="alignnone" width="1025"]
बेकिंग सोडा और नमक से पाएं राहत[/caption]
अगर आपके घर के कुछ हिस्सों में सीलन की बदबू बहुत ज़्यादा आती है, तो वहां बेकिंग सोडा या नमक का उपयोग करें। यह दोनों ही चीजें प्राकृतिक रूप से नमी सोखने में सक्षम हैं।
क्या करें?
एक कटोरी में बेकिंग सोडा या सेंधा नमक लें और उसे उस जगह पर रखें जहां बदबू आती है।
यह सामग्री आसपास की नमी को सोख लेगी और बदबू को रोक देगी।
हर 10-12 दिन में इन कटोरियों को बदलते रहें।
4. नमी वाले कपड़ों को तुरंत सुखाएं
[caption id="attachment_843731" align="alignnone" width="1033"]
नमी वाले कपड़ों को तुरंत सुखाएं[/caption]
बरसात में कपड़े अक्सर देर से सूखते हैं और कई लोग उन्हें कमरे में ही टांग देते हैं, जिससे घर में सीलन और गंध बढ़ जाती है।
क्या करें?
कपड़े सुखाने के लिए अलग स्थान या बालकनी का उपयोग करें।
गीले कपड़े कमरे के अंदर लंबे समय तक न रखें।
अगर जरूरी हो, तो ड्रायर या आयरन की मदद से कपड़े सुखाएं।
5. रूम फ्रेशनर्स और नेचुरल सेंट्स का करें इस्तेमाल
[caption id="attachment_843732" align="alignnone" width="1010"]
रूम फ्रेशनर्स और नेचुरल सेंट्स का करें इस्तेमाल[/caption]
जब तक आप बड़े बदलाव नहीं करते, तब तक आप अस्थायी तौर पर रूम फ्रेशनर्स या प्राकृतिक सेंट्स का इस्तेमाल करके घर को महका सकते हैं।
क्या करें?
घर के हर कमरे में एक हल्का सा सेंटेड मोमबत्ती या इन्शेंस स्टिक जलाएं।
नींबू, लौंग या दालचीनी जैसे घरेलू उपायों से भी घर में खुशबू लाई जा सकती है।
एरोमाथैरेपी ऑयल डिफ्यूज़र का भी उपयोग करें।
ये बह पढ़ें : Train Cancelled: अगले कुछ दिन कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, इन ट्रेनों के डाइवर्ट रहेंगे रूट, देखें लिस्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें