नई दिल्ली। (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को दिल्ली में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में ‘‘भारी’’ से ‘‘बेहद भारी’’ बारिश का अनुमान लगाया है। विभाग ने एक परामर्श में निचले इलाकों में जलभराव, यातायात बाधित होने और कुछ छोटे पौधों के उखड़ने का पूर्वानुमान लगाया है। आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के अवशेष और पश्चिमी विक्षोभ के सम्पर्क के कारण ‘‘ कुछ इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश होने का अनुमान है।
19-05-2021; 0910 IST; Light to moderate intensity rain and gusty winds with speed of 30-40 Km/h would continue to occur over and adjoining areas of entire Delhi & NCR (Badurgarh, Gurugram, Faridabad, Ballabhgarh, Noida) Panipat, Karnal, Kaithal, Kurukshetra,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 19, 2021
दिल्ली में ‘ऑरेंज अलर्ट’ किया जारी
गौरतलब है कि 15 मिमी से कम बारिश को ‘हल्की’, 15 मिमी से 64.5 मिमी के बीच को ‘मध्यम’, 64.5 मिमी से 115.5 मिमी के बीच ‘भारी’, 115.5 मिमी से 204.4 मिमी के भी ‘बेहद भारी’ श्रेणी में माना जाता है। 204.4 मिमी से अधिक बारिश को ‘बेहद भारी बारिश’ श्रेणी में माना जाता है। आईएमडी ने कहा कि बृहस्पतिवार को बारिश के थोड़ा कम होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में शहर में 1.8 मिमी बारिश हुई।
The Depression (remnant of the Extremely Severe Cyclonic Storm “Tauktae” ) over south Rajasthan and adjoining Gujarat region moved northeastwards with a speed of about 16 kmph during past 06 hours, and lay centred at 0830 hours IST of today over southeast Rajasthan and nbd. pic.twitter.com/BYyYw8wR7r
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 19, 2021
गुजरात, राजस्थान होते हुए हरियाणा में आएंगी नम हवाएं
आईएमडी के अनुसार, बारिश और तेज हवाओं के चलते बुधवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, पिछले चार साल में मई में दर्ज किया गया यह सबसे कम अधिकतम तापमान है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 84 रहा और दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में दर्ज की गयी। एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।