भोपाल: मध्यप्रदेश में अभी मानसून की विदाई के आसार नजर नहीं आ रहे। राजधानी भोपाल में भी बीती रात मंगलवार रात 10 बजे से ही बारिश का दौर जारी है। वहीं प्रदेश के कई संभागों के अलग-अलग जिलों में रुक-रुक कर बरिश हो रही है।
मानसून के सक्रिय होने के चलते कई जिलों में बारिश कभी हल्की तो कहीं तेज हो रही है। वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बना मानसून सिस्टम अगर मजबूत होता है तो आज और कल भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भोपाल, इंदौर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल संभाग में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित 8 स्थानों पर भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का भी चेतावनी दी है।