अगले 24 घंटों में इन 9 जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

अगले 24 घंटों में इन 9 जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

भोपाल: तूफान ताऊ ते का असर अब प्रदेश में कम पड़ने लगा है। लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर समेत 9 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इन जिलों को छोड़कर बाकी जगह मौसम साफ और शुष्क रहेगा और मौसम विभाग के अनुसार 24 मई से प्रदेश में गर्मी बढ़ने की उम्मीद है।

25 मई से लेकर 28 मई तक 44 डिग्री रहेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार 25 मई से लेकर 28 मई तक तापमान 44 डिग्री या उससे ज्यादा भी जा सकता है। वहीं मई के अंत और जून के पहले सप्ताह में बारिश होने की संभावना है। लेकिन हां, अगर केरल में 28 मई तक मानसून पहुंचता है, तो प्रदेश में भी इसके जल्दी आने की उम्मीद बढ़ जाएगी। हालांकि बीते कई सालों से मानसून 20 जून के बाद ही प्रदेश में आ रहा है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल और डिंडोरी में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। शेष मध्यप्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।

जून में 46 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच जाता है पारा

मध्यप्रदेश में मई की अपेक्षा जून का पहला और दूसरा सप्ताह गरम होता है। कभी-कभी तो पारा 47 डिग्री तक पहुंच जाता है, जबकि मई में नौ तपों के दौरान ही बीते 10 साल में तापमान अधिकतम 44 डिग्री तक नहीं पहुंच पाया।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password