Advertisment

Nagpur Floods: महाराष्‍ट्र के नागपुर में बारिश का कहर, पानी इतना कि घर में ही डूब गई महिला, परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा

महाराष्‍ट्र के नागपुर में शुक्रवार रात से हो रही बारिश ने शहर के जन जीवन को ठप्प कर दिया। शहर के कई रिहाइशी इलाकों में पानी भर गया।

author-image
Bansal news
Nagpur Floods: महाराष्‍ट्र के नागपुर में बारिश का कहर, पानी इतना कि घर में ही डूब गई महिला, परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा

नागपुर महाराष्‍ट्र के नागपुर में शुक्रवार रात से हो रही बारिश ने शहर के जन जीवन को ठप्प कर दिया। महज़ 4घंटों में 100 MM बारिश हुई और शहर के कई रिहाइशी इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ समय के लिए नागपुर और आस पास में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने एहतियातन स्कूल कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया है। नागपुर में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से 53 वर्षीय महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार देर शाम को प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, बाढ़ का पानी सुरेंद्रगढ़ निवासी संध्या धोरे (53) और उनकी मां सयाबाई धोरे (72) के घर में घुस गया। इस दौरान, अन्य रिश्तेदार घर से निकलने में सफल रहे, लेकिन पक्षाघात की शिकार संध्या धोरे घर में ही छूट गईं, क्योंकि वह चलते-फिरने में असमर्थ थीं।

पुलिस अधिकारी ने ये बताया

पुलिस अधिकारी ने बताया, "कमरे में जलस्तर बढ़ने के बाद संध्या धोरे डूब गईं। एक बचाव दल ने शनिवार सुबह उनका शव बरामद किया।" अधिकारी ने बताया कि गित्तिखादन में अकेले रहने वालीं 70 वर्षीय मीराबाई कप्पूस्वामी के कमरे में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को दो बजे बाढ़ का पानी घुस गया। उन्होंने बताया कि मीराबाई के शव को सुबह छह बजे रिश्तेदारों ने बाहर निकाला।

'नाले' से किया गया अज्ञात शव बरामद 

अधिकारी के अनुसार, शनिवार शाम को धंतोली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचशील चौराहे के पास एक 'नाले' से अज्ञात शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि चौथे मामले में अयोध्या नगर के रहने वाले चाय विक्रेता संजय शंकर गाडेगांवकर (52) की शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात तीन बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर के एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि संजय अस्पताल में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आए थे। अजनी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

Advertisment

ज्यादातर हिस्सों में आई बाढ़ 

बीते कुछ घंटों से हुई भारी बारिश की वजह से नागपुर के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ आ गई है, जिसके बाद एक विद्यालय के 70 छात्रों सहित 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। भारी बारिश से अंबाझरी झील लबालब भर गई है। इससे आसपास के निचले  क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। शहर के अन्य हिस्से भी प्रभावित हुए हैं।

ये भी पढ़ें:

Viral Video: जवान के एक्शन सीन को लड़कों ने हूबहू रीक्रिएट किया, तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए शाहरुख खान

Weather Update Today: दिल्ली-बिहार समेत 24 राज्यों में बारिश का असार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

Oranges Side Effects: ये 4 लोग भूलकर भी ना करें संतरे का सेवन, जानिए क्‍या है कारण

Places to Visit in Mumbai: सपनों के शहर मुंबई में हैं, तो जगह जरूर घूमें ये 4 जगह, देखें तस्वीरें

Aaj Ka Panchang 24 September 2023: शोभन योग, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र पर इतने बजे से लगेगा राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग

Advertisment
NDRF Maharashtra Devendra Fadnavis Nagpur Rains
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें