Bhopal Weather: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। शनिवार की शाम राजधानी भोपाल में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई। भोपाल के करोंद क्षेत्र सहित कई इलाकों में ओलावृष्टि की घटना भी देखी गई है। बता दें कि प्रदेश में दो सिस्टम का प्रभाव बना है।
बताते चलें कि इससे पहले मौसम विभाग ने 20 मार्च तक बारिश की संभावना जताई थी। जिसमें कहा गया था कि न सिर्फ प्रदेश में बारिश होगी बल्कि ओले गिरेंगे और तेज आंधी भी चलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम के ऐसा ही बने रहने की संभावना है। विभाग ने बताया कि एमपी के उज्जैन,रीवा ,सागर,ग्वालियर,शहडोल,जबलपुर ,इंदौर,
नर्मदापुरम,चंबल संभाग के जिलों में अभी बारिश की संभावना है।
Advertisements