Advertisment

MP Weather: मध्यप्रदेश के इन जिलों में बिजली-आंधी के साथ हो सकती है बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

MP Weather: मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बिजली-आंधी के साथ बारिश हो सकती है। जानें आज मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।

author-image
Rahul Garhwal
rain with lightning in some districts of Madhya Pradesh MP Weather

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना
  • मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
  • कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
Advertisment

MP Weather: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में बारिश हुई। भोपाल और रीवा संभाग के जिलों में कुछ जगहों पर और ग्वालियर-शहडोल संभाग की कई जगहों पर पानी गिरा। बाकी संभागों में मौसम सूखा रहा। 15 अगस्त को राजधानी भोपाल समेत कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

सामान्य से कम रहा तापमान

प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की वजह से तापमान सामान्य से कम रहा। भोपाल, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिले सामान्य से ज्यादा गर्म रहे।

चक्रवाती सिस्टम एक्टिव

मानसून ट्रफ मध्य समुद्र तल पर वर्तमान में बीकानेर, उरई, सीधी, रांची और फिर दक्षिण पूर्व की ओर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक है। पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर मध्य समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक चक्रवाती सिस्टम एक्टिव है। पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर मध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती सिस्टम एक्टिव है। दक्षिणी गुजरात के ऊपर मध्य समुद्र तल से 3.5 और 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई के मध्य अन्य चक्रवाती सिस्टम एक्टिव हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_623651" align="alignnone" width="777"]rain बारिश के मौसम में लोग मक्के का स्वाद लेना पसंद करते हैं।[/caption]

यहां तेज हवाओं का दौर

24 घंटों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और निवाड़ी में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलीं।

बारिश की संभावना

नर्मदापुरम, भोपाल, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नरसिंहपुर और बालाघाट में गरज-चमक के साथ पानी गिरने की संभावना है। विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ बौछार होंगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश के बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सीएम मोहन ने किया 2 दिन की छुट्टी का ऐलान

इन जिलों में बारिश येलो अलर्ट

गुना, मंदसौर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, सिवनी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिला में कुछ जगहों पर बिजली गिरने और तूफानी हवाओं के साथ भारी वर्षा की संभावना है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सागर और पांढुर्णा जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात और तूफानी हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी है।

mp weather Rain in MP मध्यप्रदेश का मौसम MP Monsoon मध्यप्रदेश में बारिश rain lightning in mp मध्यप्रदेश में मानसून
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें