Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ से अब मानसून की वापसी हो रही है। मानूसन के लौटते वक्त भी प्रदेश के चार संभाग में बारिश के आसार हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में आज बारिश की संभावना है। प्रदेश में मौसम अगले दो दिनों तक ऐसा ही रह सकता है। इस बीच कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून (Chhattisgarh Monsoon Update) अब वापस लौटने लगा है। उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से से मानसून की वापसी हो चुकी है। इधर छत्तीसगढ़ राज्य से भी अगले एक सप्ताह में मानसून लौट जाएगा।
बलरामपुर में बारिश के आसार
मंगलवार को प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की व मध्य बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि रायपुर में 8 एमएम बारिश हुई। इस बीच बीजेपी के एकात्म परिसर में घुटनों तक पानी भर गया था। इसी तरह बलरामपुर रामानुजगंज में 60 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Sarkari Job: छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगी नौकरी, रेलवे लेकर आया बंपर भर्ती, बिलासपुर भर्ती बोर्ड भी शामिल
पॉकेट में बनते हैं बादल
मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी ने बताया कि मानसून (Chhattisgarh Monsoon Update) के लौटने के दौरान कई बार बारिश होती है। हालांकि ये बारिश ज्यादा समय तक नहीं होती है। मौसम में नमी बढ़ने के कारण छोटे-छोटे पॉकेट में बादल बन जाते हैं। ये बादल कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश के रूप में गिरते हैं। आमतौर पर ऐसा तब होता है जब मानसून की वापसी होती है, उस दौरान इस तरह के बादल बनने लगते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG CM Review Meeting: आज सीएम साय विभागीय कार्यों की करेंगे समीक्षा, विकास कार्यों की रफ्तार पर होगी चर्चा