Advertisment

Asia Cup 2023 : मोहम्मद सिराज की गेदबाजी के सामने श्रीलंका बल्लेबाजों ने किए हाथ खड़े, श्रीलंका की आधी टीम लौटी पवेलियन

author-image
Kumar pintu
Asia Cup 2023 : मोहम्मद सिराज की गेदबाजी के सामने श्रीलंका बल्लेबाजों ने किए हाथ खड़े, श्रीलंका की आधी टीम लौटी पवेलियन

India vs Sri Lanka Final, Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

लेकिन इस मैच में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत देखने को मिली है. मोहम्मद सिराज और जसप्रित बुमराह की दमदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने हार मान ली है. मैच में अब तक मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में 5 विकेट लिए हैं.

वहीं बुमराह की गेंदबाजी ने कमाल दिखाया है, बुमराह ने 3 ओवर गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया है. टॉस के बाद बारिश के कारण खलल पड़ा जिसके कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो सका. भारी बारिश के कारण पूरा मैदान कवर से ढका हुआ था. बता दें कि इस मैच के लिए रिजर्व डे की भी व्यवस्था की गई है.

इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलने वाले विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की वापसी के बाद सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है.

भारतीय टीम की प्लेइंग 11-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की प्लेइंग 11-

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना

दोनों का फाइनल तक का कैसा रहा सफर 

भारत और श्रीलंका के रिकॉर्ड 4-4 पॉइंट्स के साथ फाइनल में हैं। रोहित शर्मा की वैज्ञानिक वाली भारतीय टीम ने सुपर-4 राउंड मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया। हालाँकि, टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ़ विस्फोटक में हार का सामना करना पड़ा।

वहीं, दाशुन शनाका की टीम ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया। लेकिन भारत के खिलाफ 41 पक्के से हार मिली थी। इस तरह दोनों टीमों ने फाइनल के लिए 4-4 प्वाइंट्स के साथ क्वॉलीफाई किया है।

ये भी पढ़ें: - 

एमपी में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

प्रदेश में मानसून का सिस्टम हुआ कमजोर, जानें अगले 3 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली से लेकर MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

PM Modi Birthday: 73 साल के हुए PM Modi, जानें यहां पिछले 5 वर्षों में कैसे मनाया अपना जन्मदिन

Aaj Ka Panchang: कन्या में सूर्य का प्रवेश, पहले से विराजे चंद्रमा, ये बना रहे हैं शुभ मुहूर्त, पढ़ें आज का शुभ मुहूर्त

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें