Advertisment

CSK vs GT IPL 2023 Final: बारिश ने आईपीएल फाइनल में डाला खलल, अब रिजर्व डे पर तय होगी चैंपियन टीम

रविवार, 28 मई को होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल को बारिश के कारण अगले दिन के लिए टाल दिया गया है..............

author-image
Bansal News
CSK vs GT IPL 2023 Final: बारिश ने आईपीएल फाइनल में डाला खलल, अब रिजर्व डे पर तय होगी चैंपियन टीम

CSK vs GT IPL 2023 Final: रविवार, 28 मई को होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल को बारिश के कारण रिजर्व डे यानि अगले दिन के लिए टाल दिया गया है। बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबले खेला जाना था, लेकिन मौसम को कुछ और ही मंजूर था। फैंस को उम्मीद थी कि बारिश रूकेगी और फाइनल रविवार को ही खेला जाएगा, लेकिन रात 11 बजे तक रूक कर लगातार बारिश होता रही। आखिर में गिला मैदान होने के कारण अंपायरों ने मैच को रिजर्व डे के लिए तय कर दिया है। अब खिताबी मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें... IPL FINAL 2023: आईपीएल फाइनल के इतिहास में इस खिलाड़ी के नाम है सबसे ज्यादा रन, ये है टॉप-3 बल्लेबाज

बारिश ने बिगाड़ा मजा

बता दें कि भारत के अलावा दूसरे देशों के प्रशंसक भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने पहुंच थे। लेकिन टॉस शुरू होने से आधे घंटे पहले ही तेज बारिश ने खलल डाला। तेज हवाओं के साथ ओले वाली बारिश ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को मायूसी कर दिया। उसके बाद से लेकर लगातार बारिश होती रही। हालांकि, बीच में कुछ समय के लिए बारिश जरूर रूकती थी, लेकिन वापस बंदा-बांदी शुरू हो जाती थी। इस दौरान ग्राउंड स्टाफ पिच को सुरक्षित करते दिखे।

Advertisment

अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश न रूकी फिर क्या होगा?

बता दें कि 28 मई को होने वाला फाइनल मैच बारिश के कारण रिजर्व डे यानि 29 मई को खेला जाएगा। लेकिन एक सवाल लगातार उठ रहे है कि क्या होगा अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश के कारण मैच रद्द हो गया, ऐसे में चैंपियन किसे माना जाएगा।

[caption id="attachment_222265" align="alignnone" width="1043"]IPL 2023 FINAL बारिश रूकने पर मैदान का मुआयना करते अंपायर्स[/caption]

क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रात 1 बजे तक अगर बारिश रूकती है तो सुपर ओवर से चैंपियन टीम तय की जा सकती है। लेकिन उसके बाद भी बारिश नहीं रूकती तो ट्रॉफी शेयर किया जा सकता है। हालांकि, इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से भी अभी कर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, ICC टूर्नामेंट्स की बात करें तो फाइनल रद्द होने पर ट्रॉफी शेयर की जाती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Rahul Gandhi News: राहुल को मिला पासपोर्ट, कल होंगे अमेरिका रवाना

Ahmedabad IPL 2023 FINAL GT vs CSK
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें