उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में बीते एक सप्ताह से कहीं रुक-रुककर और कहीं तेज बारिश Rain In UP ने कई इलाकों में बाढ़ के हालात बना दिए हैं। बता दें कि, प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाको में पानी भरा। जिससे रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एक स्थानीय निवासी ने बताया, “कई घरों में पानी Rain In UP घुस गया है और यहां लगभग 200-300 मकान डूब गए हैं। यहां आवागमन बंद है। सभी दुकानें भी बंद हैं।”
https://twitter.com/AHindinews/status/1423504731872186376