CG Weather Forecast: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है। आज से दो दिनों तक प्रदेश के तीन संभागों के जिलों में बारिश के आसार हैं। इस बीच कहीं हल्की व कहीं मध्यम बारिश के आसार हैं। आज मंगलवार को दोपहर के समय रायपुर में जमकर बारिश हुई। जहां बीजेपी के एकात्म परिसर में घुटनों तक पानी भर गया। सड़कें भी जलमग्न हो गईं।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून (CG Weather Forecast) की वापसी अब प्रदेश से हो रही है। इसी के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। इससे अगले दो दिनों तक बारिश के आसार बन रहे हैं।
वहीं मानसून की वापसी के दौरान जो सिस्टम एक्टिव रहते हैं, इसी के चलते गरज-चमक वाले बादल अपने साथ मॉइस्चर को खींचा जाता है। इसी के चलते बूंदाबांदी और बारिश होने के आसार रहते हैं।
लोगों को गर्मी उमस से मिली राहत
रायपुर शहर में आज मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार को दोपहर में तेज बारिश हुई। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। लेकिन तेज बारिश से सड़कें जलमग्न होने से लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी हुई। गुढियारी इलाके में कई घरों में पानी भरने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वहीं राजबंधा मैदान के भाजपा एकात्म परिसर में भी घुटने तक पानी भर गया। मौसम विभाग के तीन दिनों के बारिश के अलर्ट के बीच राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है।
दो दिनों तक बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ (CG Weather Forecast) में आज से दो दिनों तक बारिश के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश के 18 जिलों में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है। आज से दो दिन रायपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
इन संभागों के जिलों में जहां बारिश की संभावना है, उन जिलों में रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, जशपुर, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, बलरामपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर जिला है।
प्रदेश के इन इलाकों में हुई बारिश
इधर लोकल सिस्टम के चलते सोमवार को प्रदेश (CG Weather Forecast) के एक दो स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसी के चलते दुर्ग जिले में सोमवार को बारिश हुई। इससे भीषण गर्मी काफी राहत मिली है। इसी के साथ ही जिले के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ को मिले 892.36 करोड़, 6 जिलों में 8 नेशनल हाईवे का होगा निर्माण; गडकरी ने दी जानकारी
इस तरह से रहा तापमान
रायपुर समेत कई जिलों में एक दिन पहले बादल छाए रहे। इस बीच कुछ इलाकों (CG Weather Forecast) में बूंदाबांदी हुई। इस बीच दिन में तेज धूप और दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ। शाम के समय में बादल रहने से तेज गर्मी से राहत मिली। शाम के समय कई स्थानों पर बूंदाबांदी होने से उमस से राहत मिली।
वहीं सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा सुकमा जिले में तापमान रहा। यहां 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी के साथ ही सबसे कम तापमान 20 डिग्री अम्बिकापुर में रिकॉर्ड किया गया। इसी के साथ ही रायपुर में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री, बिलासपुर 32.4 डिग्री, पेंड्रा 32.2, अंबिकापुर 31.8, जगदलपुर 34.4, दुर्ग 31.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: पुलिस विभाग में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन