Advertisment

Rain In MP: प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना

Rain In MP: प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना Rain In MP: Two systems active in the state, Meteorological Department expressed the possibility of heavy rain

author-image
Bansal News
Rain In MP: प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना

भोपाल। प्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। हालांकि राजधानी समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश शुरू हो गई है। गुरुवार को प्रदेश (mausam ki khabar) के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग (MP Weather Update) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों में सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश के साथ बादलों की चमक गरज देखने को मिल सकती है। साथ ही उज्जैन-इंदौर संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इस कारण मप्र में दो सिस्टम एक्टिवेट हो गया है। बंगाल के अलावा एक सिस्टम नॉर्थ साउथ ट्रफ लाइन सेंट्रल एमपी से तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से तक गुजर रही है। इसी कारण प्रदेश में अगले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Advertisment

इन जिलों में हुई बारिश...
मौसम विभाग (IMD Warning) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। प्रदेश के सिंगरौली, चाचरीयापाटी में 13 मिमी की बारिश दर्ज की गई है। वहीं सेंधवा में 11 मिमी बारिश हुई है। तामिया, तेंदूखेड़ा और चिंतरंगी में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पचमढ़ी, खिरकिया में 8 मिमी और मालथौन-निवाड़ी में 7 मिमी बारिश हुई है। सोहेवाल, अमला, निवाली, भांडेर, न्यू हरसूद, अलीराजपुर में 6 मिमी की बारिश हुई है। इसके साथ ही बैतूल, दतिया, पुनासाडेम, खंडवा, करेली, दवसर, सरतई और सतना में 5 मिमी की बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी...
मौसम विभाग (Rain in MP) द्वारी दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जानकारी के अनुसार होशंगाबाद और शहडोल संभाग के साथ विदिशा, रायसेन, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही रीवा, भोपाल संभाग के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजगढ़, जबलपुर, सीहोर, नरसिंहपुर, मंडला, कटनी, सागर और छतरपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इन जिलों के मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है।

weather update heavy rain भारी बारिश bhopal MP news baarish ka totka barish totla Shavyatra Baarish dhar dhar totka MadhyaPradesh mp weather alert भोपाल वेदर अपडेट एमपी न्यूज मध्य प्रदेश में मौसम एमपी वेदर अलर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें