/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/rain-41.jpg)
भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) (IMD Bhopal) ने अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश होने से संबंधित येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी (MP Weather Update) भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने बताया कि मध्य प्रदेश के पांच जिलों-विदिशा, सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा एवं बालाघाट में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अलर्ट रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक रहेगा।उन्होंने कहा कि इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, रीवा, शहडोल, होशंगाबाद, सागर एवं चंबल संभाग के जिलों आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में तेज बारिश की दी जा रही चेतावनी…
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश (Heavy Rain In MP) के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में बादलों की चमक-गरज के साथ हल्की बारिश की बौछारें (Heavy Rain In MP) देखने को मिल सकती हैं। इसके साथ ही होशंगाबाद और रीवा संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही विदिशा, सागर, छिंदवाड़ा, बालाघाट में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि बीते दिनों प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमा हुआ है। हालांकि बीते दिनों बारिश ने प्रदेश में जमकर तबाही मचाई थी। वहीं अब एक बार फिर बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इस कारण होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा (IMD Bhopal Warning) दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग (IMD Bhopal) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कोई हलचल न होने के कारण प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम गया था। अब बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है। इस कारण प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों मूसलाधार बारिश हुई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें