भोपाल। प्रदेश में मॉनसून का दौर लगातार जारी है। बीते कई दिनों से यहां कभी तेज को कभी माध्यम बारिश देखने को मिल रही है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं माध्य बारिश दर्ज की गई है, राजधानी भोपाल में रविवार को रूक-रूक कर बौछारें दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग(IMD)SS ने अलगे 24 घंटे में प्रदेश के कुल 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट येलो जारी किया है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग(IMD BHOPAL) की माने तो प्रदेश में आने वाले कई दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। प्रदेश में सितंबर माह के अंत तक अच्छी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में अनूपपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, बैतूल, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नीमच एव मंदसौल जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सारगर,रीवा,जबलपुर,शहडोल,इंदौर एंव उज्जैन संभागों में तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल,ग्वालियर चंबल और होशंगाबाद संभागों में गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई है जिसमें रीवा, शहडोल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभागों के जिले शामिल है।
इस कारण हो रही बारिश
प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला (MP Weather Update) जारी है। वहीं मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम (New System In MP) तैयार हो रहा है। इस सिस्टम के कारण मप्र में भी नमी का असर पड़ रहा है। इस सिस्टम के कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain In MP) देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग (IMD Bhopal) के अनुसार 14 जिलों में एक बार फिर मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।