भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से मूसलाधार बारिश(heavy rain) का कहर जारी है। कई जिलों में सैकड़ों गांव पानी में डूब गए हैं। वहीं हजारों लोगों को बाढ़(flood) क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया है। हालांकि प्रदेश के कई जिलों में अभी भी लोग बारिश को तरस रहे हैं। वहीं प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक के बारिश का दौर अब भी जारी है। मौसम विभाग( IMD) ने आज रीवा शहडोल समेत प्रदेश के कुल 19 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग(IMD) ने आज उज्जैन,होशंगाबाद,ग्वालियर ,भोपाल,जबलपुर,इंदौर के कई जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक आज रीवा संभाग के जिले में हल्की बारिश देखी जा सकती है। वहीं रीवा और शहडोल के साथ गुना,दतिया,शिवपुरी,अशोकनगर,श्योपुर,भिंड,धार समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली चमकने और गिरने के भी आसार है।
इन जिलों में सामान्य से ज्यादा पानी
प्रदेश के श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़ और सिंगरौली सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां 73% से लेकर 163 % पानी गिर चुका है। वहीं कई जिले ऐसे भी है यहां लोग अब भी अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं जिसमें बड़वानी, बुरहानपुर, पन्ना, दमोह,जबलपुर, बालाघाट के कई जिले शामिल है।