भोपाल। प्रदेश में बीते दिनों से लगातार तेज गर्मी और उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल है। बीते दिनों मॉनसून के अलविदा (MP Weather Reoprt) कहने के बाद लगातार पारा चढ़ा है। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के छींटे देखने को मिले हैं। साथ ही अगले 24 घंटे में पोस्ट मॉनसून बारिश की भी चेतावनी दी जा रही है। मौसम विभाग (MP Weather News) ने रविवार को जारी की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में उमरिया, बालाघाट, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, श्योपुर कलां, शिवपुरी, बैतूल, बुरहानपुर, राजगढ़ एवं गुना जिले में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग (IMD Bhopal) ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों के साथ ही जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों में बारिश (Heavy Rain In MP) की चेतावनी दी है। बता दें कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इस कारण एक बार फिर 17 अक्टूबर तक बादलों की चमक गरज के साथ बारिश की संभावना (Rain In MP) बन रही है। बता दें कि इस साल इंदौर जिले में औसतन बारिश 836.6 मिलीमीटर हुई है। मौसम विभाग द्वारा इंदौर में 102 प्रतिशत बारिश का आकलन किया गया था। यह आकलन बिल्कुल सटीक रहा। बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश हुई थी। इस साल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति भी बनी। बीते महीनों में ग्वालियर चंबल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। इसमें कई लोगों की जान चली गई थी। साथ ही हजारों लोगों का रेस्क्यू किया गया था।
CG की सरगुजा यूनिवर्सिटी में बड़ा घोटाला: कोरोना काल में हुए ऑनलाइन एग्जाम, लाखों में खरीदी उत्तर पुस्तिकाओं का पता नहीं
CG Surguja University Answer sheet scam: छत्तीसगढ़ की सरगुजा यूनिवसिर्टी (संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी) में उत्तर पुस्तिका घोटाला सामने आया...