/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/ba919929-ad9a-49dc-852c-1d8a525de806.jpg)
भोपाल। प्रदेश में मॉनसून का दौर लगातार जारी है। पिछले दिनों से कभी तेज बारिश (Heavy Rain In MP) तो कभी खुली धूप का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को राजधानी समेत कई जिलों में धूप-छाव बनी रही। वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेशभर में झमाझम बारिश के आसार जाताए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में क नया सिस्टम बन रहा है जिस कारण सितंबर माह के अंत और अक्टूबर के पहले सप्ताह तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अगले 24 घंटे के प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में धार,बैतूल,खरगौन,भिण्ड,दतिया,देवास,टिकमगढ,छतरपुर के जिलों में भारी बारिश का अरल्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी भोपाल,सागर,होशंगाबाद,रीवा,ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। ग्वालियर,चंबल,होशंगाबाद,सागर एवं रीवा संभागों में बारिश हो सकती है। वहीं शहडोल,जबलपुर,इंदौर एंव उज्जैन संभागों के जिले मेंअगले 24 घंटे में बौठारे पड़ने की संभावना है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/Capture-7-453x559.jpg)
इस कारण हो रही बारिश
प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला (MP Weather Update) जारी है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो बीते 17 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम (New System In MP) तैयार हुआ है। इस सिस्टम के कारण मप्र में भी नमी का असर पड़ रहा है। इस सिस्टम के कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain In MP) देखने को मिल सकती है। मोसम विभाग (IMD Bhopal) के अनुसार ग्वालियर चंबल संभाग में एक बार फिर मूसलाधार बारिश के आसार बन रहे हैं। इन जिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें