Rain In MP: प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से हो रही बारिश (Rain In MP) का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। राजधानी समेत कई जिलों में अब तक झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी 3-4 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इतना ही नहीं मौसम विभाग (MP Weather Update) ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग (mausam ki khabar) के अनुसार अगले 24 घंटे में छतरपुर, अनूपपुर, बालाघट, टीकमगढ़ और नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मसौम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद और चंबल संभाग के जिलों में भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी (IMD Warning) जारी की है। साथ ही राजगढ़, गुना, शिवपुरी, शिवपुर और अशोकनगर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम वभाग ने बताया कि इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
इन जिलों में हुई झमाझम बारिश…
बीते दिनों से प्रदेश में (Rain in MP) बादल जमकर मेहरबान हैं। रोजाना झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी समेत कई जिलों में सुबह से ही बादलों की बूंदाबांदी जारी रही। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार अनूपपुर में सबसे ज्यादा 23 मिमी बारिश देखने को मिली है। शमशाबाद में 19 मिमी बारिश हुई है। झारडा, घटिआ, गंजबासौदा में 16 मिमी बारिश हुई है।
नटेरन, बनखेड़ी, महिदपुर, ताल में 14 मिमी बारिश हुई है। बारेड और रामनगर में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई है। साथ ही रैपुरा, मल्हागढ़, बमोरी, इटारसी, खचरोद, अमला, तिरला, होशंगाबाद और शाजापुर में 8 मिमी बारिश देखने को मिल रही है। बता दें कि बारिश के बाद किसानों के चेहरे चमक उठे हैं। बीते दिनों से बादलों के रूठने से फसलें मुरझाने लगी थी। अब बारिश के बाद फसलें एक बार फिर खेतों में लहराने लगी हैं।