Rain In MP: प्रदेश में अगले 24 घंटे भी जारी रहेगी आफत की बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Rain In MP: प्रदेश में अगले 24 घंटे भी जारी रहेगी आफत की बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

भोपाल। प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में बाढ़ के हालात बन रहे हैं। ग्वालियर चंबल संभाग में बीते दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश देखने को मिल रहे हैं। यहां करीब 100 से ज्यादा गांव बाढ़ में जूब चुके हैं। वहीं मौसम विभाग के अगले 24 घंटे में ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी है। इस संभाग (IMD Bhopal) के जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में गुना श्योपुर और शिवपुरी के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है।

इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश (Rain In MP) का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने लोगों की जान जोखिम में डाल दिया है। कई जगह तेज बारिश के कारण घर गिर गए जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 1600 लोगों को पानी फंसने के बाद रेस्क्यू किया गया। कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain In MP) ने काफी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने कई जगहों पर सेना की टीम भी उतारी है। हैलीकॉप्टर से लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

जारी है लोगों का रेस्क्यू

मंगलवार को एसडीईआरएफ, एनडीईआरएफ की टीम ने लगभग 1600 लोगों का रेस्क्यू किया है। ये सभी लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए थे। एयरफोर्स के पांच हेलीकॉप्टर्स ने ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। यहां पहुंचे वायुसेना के जवानों को बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया है। सीएम शिवराज बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने पर पूरी नजर बनाए रहे। वहीं सीएम शिवराज सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सतर्क रहें। प्रशासन आपकी चिंता कर रहा है। हर संभव मदद की जाएगी। बाढ़ में फंसे लोगों के राहत शिविर और भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं बांधों की अफवाह पर विराम लगाते हुए कहा कि परेशान न हों सभी बांध सुरक्षित हैं।

अफवाहों पर ध्यान न दें। बता दें कि प्रदेश के शिवपुरी और श्योपुर (Shivpuri Me Badh) जिलों में बाढ़ के हालात काफी खराब हैं। इन दोनों जिलों में बादल काल बनकर बरसे हैं। यहां कई गांव बारिश की चपेट में आ गए हैं। शिवपुरी और श्योपुर (Shyopur Me Badh) में बीते दो दिनों में 800 मिमी (Flood In MP) बारिश देखने को मिली है। शिवपुरी जिले (Shivpuri Me Bhari Barish) के कई गांवों में पानी देखकर ऐसे लग रहा था मानो बादल फट गए हैं। शिवपुरी के बीछी गांव में तीन लोग पेड़ पर अटके थे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया हैं। वहीं एक मंदिर के पुजारी छत पर फंसे हुए थे जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया है।

सीएम शिवराज रख रहे नजर…
बता दें कि प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण जिलों में बाढ़ आने से कई ग्रामीण पानी में फंसे हुए हैं। इनका रेस्क्यू किया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह खुद बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी को भी बाढ़ से अवगत करा दिया था। इसके बाद बुधवार को सीएम शिवराज सिंह गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की है। सीएम शिवराज सिंह ने लोगों का रेस्क्यू कराने के लिए सेना के जवानों को उतारा है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण गांव के गांव डूब गए हैं। मुरैना के करीब 13 गांवों से 300 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। वहीं 200 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password