भोपाल। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। रोजाना प्रदेश के कई जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश(Heavy Rain) देखने को मिल रही है। वहीं राजधानी भोपाल में मंगलवार देर शाम झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया जो सुबह तक जारी रहा। वहीं मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक राजधानी में आज सुबह से रूक-रूक के देखने को मिल रही है। मौसम विभाग(IMD BHOPAL) ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी से भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट(Orange alert) जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो बंगाल की खड़ी में बने मजबूत सिस्टम (New System In MP) से अब अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain In MP) देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग (IMD Bhopal) द्वारा बुधवार को दी जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी से भी भारी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं बुधवार सुबह से ही राजधानी समेत कई जिलों में तेज धूप के बाद अचानक तेज बौछारें (MP Rain News) देखने को मिली है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल के अलावा बैरागढ़, रायसेन, होशंगाबाद पचमढ़ी और खंडवा में भी तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने आज रीवा,सतना,नरसिंहपुर,सागर,दतिया,भिणड और छतरपुर जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जरी किया है। वहीं सीधी,सिंगरौली,जबलपुर,छिंदवाडा,सिवनी,मणडला,बालाघाट,पन्ना,टीकमगण.निवाडी,शिवपुरी
मुरैना,श्योपुरकलों,विदिशा,रायसेन,सीहोर,राजगढ़,होशंगाबाद रतलाम,उज्जैन,देवाल,शाजापुर,आग,बैतूल,हरदा जिले में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
वहीं सागर,रीवा,जबलपुर,शहडोल,भोपाल,इंदौर,उज्जैन,होशंगाबाद और चंबल संभागों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
बन रहा है नया सिस्टम
इसके अलावा इंदौर, जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर में भी तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो अभी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसकी वजह वर्तमान सिस्टम है। वहीं 17 सितंबर से नया सिस्टम भी बन जाएगा। इस सिस्टम के बाद भी अगले 1 हफ्ते तक बारिश की संभावना जताई जा रही है।