/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/warning-1-2.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश में झमाझम (Heavy Rain In MP) बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में रोजाना बारिश देखने को मिल रही है। रविवार को भी भोपाल समेत कई संभागों (Heavy Rain iN MP) में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश देखने को मिली। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में की जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में इंदौर, धार, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर,बुरहानपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के 23 जिलों में तेज बारिश देखने को मिली है। इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश खंडवा जिले में दर्ज की गई है। यहां बीते 24 घंटों में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। इसके साथ ही इंदौर-छिंदवाड़ा और सिवनी में 2 इंच बारिश दर्ज की गई है। बीते दिनों से लगातार बारिश के कारण होशंगाबाद के तवा डैम (Tava Dam Gate Open) के पांच गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
शनिवार (IMD Warning) को देर शाम को 5 फाटकों को 5-5 फीट तक खोल दिया गया है। डेम के गेट खोलते ही यहां का नजारा मनमोहक हो गया है। यहां बड़ी संख्या में सैलानी भी पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही धार जिले में बने माही डेम के भी गेट खोल दिए गए हैं। यहां बीते दिनों से लगातार बारिश के कारण माही परियोजना के दोनों बांधो का जलस्तर बढ़ा है। इसके बाद इस डेम के भी बांधों के गेट खोल दिए गए हैं।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में इंदौर,धार, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर,बुरहानपुर एवं बैतूल के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जबलपुर,इंदौर,उज्जैन, होशंगाबाद एवं शहडोल संभागों के जिले में गर चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी भोपाल,शहडोल,ग्वालियर,चंबल,सागर एवं रीवा संभाग के जिलों में अगले 24 घंटे में गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/Capture-9-440x559.jpg)
इस कारण होगी बारिश
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग (IMD Bhopal) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में 27 सितंबर से कम दबाव का एक नया सिस्टम तैयार हो रहा है। इसके कारण प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश की संभावना (Heavy Rain in MP) बनी हुई है। कई जिलों में तेज और हल्की बारिश (MP Weather News) देखने को मिलती रहेगी। मौसम विभाग (MP Weather Update) ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें