भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश (Rain) का सिलसिला थम सा गया है। जिस कारण अब प्रदेश में मानसून की विदाई नजदीक है। तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। लोगों का उमस और गर्मी से बुरा हाल है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो नवरात्री की शुरूआत और 10 अक्टूबर के आस-पास मॉनसून वापसी कर सकता है। वहीं आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल इसी तरह बने रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं 7 संभागों में बिजली गिरने के भी आसार है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज 4 अक्टूबर को होशंगाबाद और इंदौर संभागों के कुछ स्थानों के साथ ग्वालियर, रीवा, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, सागर, शहडोल और चंबल में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। वहीं राजधानी भोपाल के साथ इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभागों में बिजली चमकने और गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने खास तौर पर किसानों को कटाई के लिए खेतों में जाने से मना किया है। वहीं इंदौर में बौठारे पड़ सकती है।
इस लिए होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक एक मॉनसून ट्रफ लाइन मध्य भारत से दक्षिण भारत तक जा रहा है। इस वजह से अरब सागर में नमी आने से आने वाले कुछ दिनों तक इंदौर के संभागों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में कोई तगड़ा सिस्टम एक्टिव न होने से बारिश का सिलसिला थम गया है। वहीं 10 अक्टूबर तक प्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है।